5 Dariya News

डॉ अंशु कटारिया को तीसरी बार पुकका का प्रेजिडेंट चुना गया

पुकका ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया

5 Dariya News

चण्डीगढ 28-Jan-2018

पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुकका) ने आज होटल शिवालिक व्यू, सेक्टर-17, चण्डीगढ में अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया। वार्षिक जनरल मीटिंग में डॉ अंशु कटारिया को लगातार तीसरे वर्ष के लिए भी पुकका का प्रेजिडेंट चुना गया।पुकका के सभी पदाधिकारियों ने इस मीटिंग में भाग लिया। पुकका के पदाधिकारियों ने, पुकका के प्रेजिडेंट, डॉ अंशु कटारिया को तीसरे वर्ष के लिए भी पुकका का प्रेजिडेंट बनने का अनुरोध किया।इस मीटिंग में पुक्का के अलग-अलग एग्जक्यूटिव मैम्बर्स ने भी भाग लिया। पुक्का ने पिछले वर्ष पंजाब की मरती हुई एजुकेशन इण्डस्ट्री को बचाने के लिए किए गए विभिन्न क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला।पुक्का के अन्य मैम्बरों को भी तीसरे वर्ष के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। एडवोकेट अमित शर्मा (एईसीटी, अमृतसर) को सीनियर वाईस प्रेजिडेंट; सरदार गुरफतेह गिल (आदेश ग्रुप, घडुआं) को वाईस प्रजिडेंट; सरदार गुरप्रीत सिंह (युनिवर्सल ग्रुप, लालडू) को जनरल सेकरेटरी; अशोक गर्ग (स्वाईट, बनूड) को ट्रेशर; गुरकिरत सिंह (गुलजार ग्रुप, लुधियाना) को ज्योंइट सेकरेटरी-1, सीए रेणु अरोडा (एसपीसीईटी, लालडू) को ज्योंईट सेकरेटरी-2; श्री राजेश गर्ग (भारत ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स) को एमआरएस-पीटीयू, बठिण्डा के कोॢडनेटर के रूप में चुना गया।कॉलेजिस को पेश आ रही वित्तिय समस्याओं को उजागर करने के लिए सीए डॉ मनमोहन गर्ग (गुरूकुल विद्यापीठ) को फाइनेंस सेकरेटरी चुना गया। एसोसिएशन की मैम्बरशिप को मजबूत करने के लिए क्षेत्रवार कोॢडनेटर भी चुने गए। मानव धवन (पीजीसी, लालडू) को ट्राईसिटी कोॢडनेटर; चैरी गोयल (विद्यारत्तन कॉलेज, संगरूर) को मालवा-1 कोॢडनेटर; मोंटी गर्ग (केसीटी कॉलेज, फतेहगढ) को मालवा-2 कोडिनेटर; डॉ अकशदीप सिंह (ग्लोबल इंस्टीच्यूट, अमृतसर) को माझा कोॢडनेटर और संजीव चोपडा (एचआईएमटी, जालंधर) को दोआबा कोॢडनेटर; गुनिन्दरजीत ज्वांडा (भाई गुरदास ग्रुप, संगरूर) को हैड स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट चुना गया।डॉ अंशु कटारिया ने फाउंडर मैम्बर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के समर्थन के साथ पुक्का ने ना सिर्फ अपने दो वर्ष पूरे किए, बल्कि अनएडिड कॉलेजिस और विद्याॢथयों के हितों के लिए अन्य संस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा भी की।सीए मनमोहन गर्ग ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पंजाब की 51 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब 13 अलग-अलग एजुकेशनल एसोसिएशन एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा हुई और पंजाब के एससी विद्याॢथयों की स्कॉलरशिप राशि को रिलिज करवाने के लिए मिलकर प्रयास किए। देश के 16 राज्यों ने हाथ मिलाया और तकनीकी संस्थाओं के हितों के लिए ऑल इण्डिया फैडरेशन ऑफ सैल्फ फाईनेंसिंग टैक्नीकल इंस्टीच्यूशन्स (एआईएफएसएफटीआई) का गठन हुआ। उन्होने डॉ अंशु कटारिया को उनके कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपलब्द्धियों के लिए बधाई दी।