5 Dariya News

दी नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल में गणतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों ने देश के शहीदों को याद किया

उन द्वारा की गई कुर्बानियों का स्टेज पर किया मंचन

5 Dariya News

खरड़ 26-Jan-2018

दी  नॉलेज  बस  ग्लोबल  स्कूल, मोहाली में 67वें गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर कैंपस में एक समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने देश भक्ती के रंगों में रंगे कई संगीतमय प्रोग्राम पेश किए। इस मौके पर राजिंदर सिंह, सेवानिवृत्त डीजीपी, पंजाब मुख्य अतिथि थे।  छात्रों ने शहीदों के जीवन की महान घटनाओं को स्टेज पर प्रस्तुत करते हुए अपने साथियों को एक नई दिशा दी। इसके साथ ही छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत करवाने के लिए स्टेज पर एक नाटक का मंचन भी किया गया।गणतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए प्रिंसीपल जी एस भारद्वाज ने कहा कि जिस आजाद देश में एक आजाद शहरी का जीवन हम व्यतीत कर रहे हैं उस आजादी के लिए युगों तक लोगों लोगों ने अपना जीवन देकर प्राप्त किया है बेशह आज विरासत में मिली आजादी की महत्ता को हम नहीं समझ सकते परंतु हम सभी को उन देश भक्तों के दिए संदेश व शिक्षाओं को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। समागम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।