5 Dariya News

आर्यन्स ग्रुप द्वारा ब्लड डोनेशन और हैल्थ चैकअप कैप का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 27-Jan-2018

आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नॢसंग और नीलम हॉस्पीटल, नजदीक राजपुरा ने आज आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, चण्डीगढ-पटियाला हाईवे, नजदीक चण्डीगढ में ब्लड डोनेशन और फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्घाटन डॉ शिखा गुप्ता, एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी नीलम हॉस्पीटल द्वारा किया गया। आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की।डॉ वैनी अग्रवाल, एमबीबीएस, एमडी पैथोलॉजी के नेतृत्व में नीलम हॉस्पीटल के ब्लड ट्रांसफयूजन की 9 सदस्यीय टीम ने अपनी इच्छा से रक्तदान करने वाले डोनर्स का मैडीकल चैकअप किया और योग्य डोनरों को खूनदान करने के लिए चुना। विशेषज्ञ जिनमें डॉ राकेश गौतम (ऑर्थोपैडिक्स), डॉ अमनदीप सिंह (मैडीसन), डॉ राजकुमार पुनिया (पीडियाट्रीशियन) शामिल है, ने हैल्थ चैकअप किया।डॉ शिखा गुप्ता ने इस हैल्थ चैकअप कैम्प के जरिए लोगों को फ्री हैल्थ चैकअप सॢवस प्रदान करने के आर्यन्स द्वारा उठाए इस कदम की सराहना की। डॉ शिखा ने स्वास्थ्य समाधानों के साथ जरूरतमंद लोगों तक पहुचने की भी सराहना की।आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने विद्याथयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति 1 यूनिट ब्लड से 3 जिन्दगियां बचा सकता है। उन्होने आगे कहा कि यह कैम्पस आपातकालीन जरूरत के रोगियों के लिए वरदान है। कटारिया ने आगे कहा कि इस कैम्प का उध्ेश्य अधिक से अधिक लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना था। 

बार-बार रक्तदान कैंसर के खतरे को कम करता है और हृदय को स्वस्थ रखता है। डोनरों को जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त होने का खतरा कम होता है।आस-पास के गाँवों से हजारों लोगों ने अपने बच्चों के साथ इस कैम्प में विजिट किया और स्पैशलिस्ट डाक्टरों से हैल्थ चैकअप करवाया व फ्री में दवाईयां और सलाह ली। आर्यन्स के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा कुल 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।आर्यन्स ग्रुप की डायरेक्टर जनरल, डॉ प्रवीण कटारिया ने कहा कि हर साल दुनिया भर में रक्तदान के कारण लाखों जिन्दगीयां बचाई जाती है और बहुत सी बचाई जा सकती है। उन्होने आगे कहा कि कॉलेज इस तरह के कैम्पस को आगे भी लगाता रहेगा क्योंकि रक्त ही जीवन है और रक्तदान महादान है।आर्यन्स ग्रुप की डायरेक्टर, डॉ रमन रानी गुप्ता ने कहा कि कालेज में ऐसे कैम्पों का आयोजन विद्याथयों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होने आगे कहा कि रक्तदान करने से खूनदानी को शारीरिक पक्ष से काफी लाभ होता है। यह भार घटाने और शरीर में नए सैलों की उत्पति करने में भी सहायक होता है।डॉ रमन रानी ने आगे कहा कि ''हमारे शरीर में रक्त के बिना हम मे से कोई भी जिंदा नही रह सकता और रक्तदान समाज के लिए एक सेवा है। उन्होने रक्तदान करने वाले विद्याथयों की सराहना की। उन्होने यह भी कहा कि ''तब अच्छा लगता है जब लोग किसी नेक काम के लिए आगे आते है खासकर जब हम मानवजाति के लिए युवाओं के उत्साह को देखते है।