5 Dariya News

"उडीक" हर आम आदमी के अंदर की क्रांति को जाहिर करेगी

ईश्वर हाउस एंटरटेनमेंट की यह पेशकश 2 फरवरी को रिलीज़ होगी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Jan-2018

कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में हमेशा ही एक आसान पसंद रही है पॉलीवुड में। पीरियड और बायोपिक फिल्मों में भी आज कल लगातार वढ़ावा हुआ है। पर फिर भी कोई इस तरह की फिल्म नहीं है जो लोगों की समाजिक मुसीबतों और दुबिदायों को व्यक्त करे।पंजाब की नशेखोरी ने हाल ही में बॉलीवुड का धयान अपने और खींचा। शायद अब यह बिलकुल सही टाइम है कि एक आम आदमी के नजरिये से पंजाब को देखा जाए।‘भगत सिंह दी उडीक’ फिल्म इसी नजरिये को लोगों के सामने ले के आएगी।   इस फिल्म में पहली बार  मुख्य किरदार निभा रहे हैं ‘अरश चावला’ और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ‘शिवम् शर्मा’ ने।‘भगत सिंह  दी उडीक’ की कहानी लिखी है ‘बब्बर गिल’ ने जिन्होंने इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी लिखे हैं।यह फिल्म ‘ख़ुशी मल्होत्रा’ और ‘सुरभि सिंगला’ की भी पहली फिल्म है।पंजाबी इंडस्ट्री के प्रसिद् नाम जैसे ‘बी एन शर्मा’, ‘मलकीत रॉनी’, ‘सरदार सोही’, ‘गुरप्रीत भंगु’, ‘जैसेव मान’ भी अपनी अदाकारी के साथ इस फिल्म को चार चाँद लगाएंगे।‘वीरेंद्र सिंह कालरा’ और ‘अविजीत सिंह कालरा’ ने एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर ‘दिलबाग चावला’ के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोडूस किया है।इस फिल्म को संगीत दिया है ‘डी जे नरेंद्र’ ने और गाने लिखे हैं ‘बब्बर गिल’ ने।इस फिल्म का संगीत ‘येल्लो म्यूजिक बैनर’ से दिया गया है।फिल्म के मुख्य किरदार ‘अरश चावला’ ने अपने किरदार के बारे में कहा, "मैंने इस फिल्म में फतह का किरदार निभाया है जो अपनी बहन का बदला लेता है।यह वो आदमी है जो बुराईओं के खिलाफ खुद खड़ा होता है और कभी दूसरों की उड़ीक नहीं करता अपने लिए लड़ने के लिए।अगर मैं ‘शिवम्’ की बात करूं तो बहुत ही अच्छा डायरेक्टर है, इंडस्ट्री में नया होने के बाबजूद भी उसे अपनी कला के बारे में पूरी जानकारी है।शिवम् के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करने से सिर्फ मुझे प्रोफेशन के लिए ही नहीं बल्कि जाति तौर पर भी बहुत मददगार रहा क्योंकि मैं अपने डर को दूर रख कर अपने आस पास के हालातों को बदलने की जिम्मेवारी भी लेनी सीखी है”। नौजवान और डॉयनामिक डायरेक्टर ‘शिवम् शर्मा’ ने उड़ीक के बारे में कहा, "इस फिल्म में बहुत लोगों की मेहनत है।मैंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखी हैं जिनमें पंजाब की नशेखोरी के बारे में ज़िक्र किया गया है।यह फिल्म इस को एक कदम और आगे लेकर जाएगी और युवा पीड़ी को  अपनी परेशानियों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करेगी और खतम करने के लिए क्रांति शुरू करेगी।अगर मैं ‘अरश’ की बात करूं तो वो भी मेरी तरह इंडस्ट्री में बिलकुल नया है।यह हम दोनों के लिए बहुत कुछ सीखने का अनुभव रहा और हमें अपनी काबिलियतों के बारे में पता लगा”।फिल्म के प्रोडूसर ‘वीरेंद्र सिंह कालरा’ और ‘अविजीत सिंह कालरा’ ने कहा, " उड़ीक हमारे समाज की उस सोच को दिखाती है जिसमें हम हमेशा एक नेता की उड़ीक में रहते हैं किसी भी बदलाव के लिए।पर हमें यह समझना चाहिए कि हम युवा पीड़ी हैं और हमारे पास पावर है जवान ‘भगत सिंह’ की तरह जिन्होंने भारत को आजाद करवाया।आज की युवा पीड़ी को भी हर मसले को अपने हाथों में लेना चाहिए”। ‘भगत सिंह दी उड़ीक’ फिल्म ईश्वर हाउस एंटरटेनमेंट और एम्पोरेर मीडिया और एंटरटेनमेंट की पेशकश है जो 2 फरवरी 2018 को रिलीज़ होगी।