5 Dariya News

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-Jan-2018

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देश भगती के साथ  मनाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियो  और समूह स्टाफ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापको द्वारा छोटे छोटे बच्चो को अजादी का मतलब समझाने के लिए कई तरह के स्टेज कार्यक्रम पेश किए गए और उनको बताया गया कि इस अज़ादी के लिए कितनी कुर्बानीया की गई थी । छोटे छोटे बच्चो ने फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में देश के महान सपूतो पौशाके पहने हुई थी जब कि पेंटिंग वर्कशाप के दौरान छोटे छोटे बच्चो ने तिरंगें झंडे के कई पोस्टर बनाए । माहौल को रंगारंग करने के लिए बच्चो ने देश भगती के गीत गाए और देश के विभिन्न कोनो के देश भगती भरे गीतो पर नृत्य पेश करके माहौल को पूरी तरह रंगा रंग कर दिया । स्कू ल की प्रिंसीपल बबीता डोगरा  ने बताया कि स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उदेश्य बच्चो को  अज़ादी के  िलए  की गई कुर्बानीयों और इस अज़ादी के मूल्य से अवगत करवाना था जो उनके कोमल दिलों में देश के लिए देश प्रेम जागृत किया जा सके । देश को अज़ाद करवाने वाले इन महान सपूतों को श्रद्धांजली देते हुए स्कूल के डायरैक्टर जे एस केसर ने कहा कि हम सब को उन देश भगतो के दिखाए मार्ग पर  चलना चाहिए जिन्होने अपने देश और उसके स्वाभीमान के  िलए अपनी जान गवाने के लिए एक पल भी नही सोचा । समारोह के अंत में राष्ट्रीय गीत गाया गया और सारे विद्यार्थियो में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिठाई बांटी गई ।