5 Dariya News

ज्ञान ज्योती में मनाया गया गणतंत्र दिवस

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-Jan-2018

ज्ञान ज्योती ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट फेज़ 2 में गणतंत्र दिवस का पूरा दिन पूरे उत्साह और देश भगती के साथ मनाया गया । इस अवसरपर संस्थान के चेेयरमैन जे एस बेदी ने संस्थान के परिसर में झंडा फहराया । समूह स्टाफ और ज्ञान ज्योती स्कूल के बच्चों ने इस मौके देश भगती के गीत गाकर और देश भगती भरे गीतों पर डांस पेश करके माहौल को पूरी तरह से रंगारंग कर दिया ।देश को आज़ाद करवाने वाले इन महान सपूतों को श्रद्धांजली देते हुए संस्थान के चेयरमैन बेदी ने कहा कि हम सब को उन देश भगतों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए जिन्होने अपने देश और उसके स्वाभीमान के लिए अपनी जान गवाने में एक पल के लिए भी नही सोचा। उन्होने कहा कि बेशक हमारे लिए इस अज़ादी का मुल्य पूरी तरह से समझना मुशिकल होगा क्योंकि हम शायद गुलामी का अर्थ पुरी तरह नही समझते है पर आज़ाद देश की तरक्की के  िलए हमे सदा उन देश के महान सपूतों के कदमों पर चलना आवश्यक है । डायरेक्टर डा. अनीत बेदी ने कहा कि आज हमारे सुबे के नोैजवान नशे की दलदल में धसतें जा रहे है जो कि गंभीर चिंता का विषय है । उन्होने समूह विद्यार्थियों और स्टाफ को अपील की कि नशे के कोड़ को जड से उखाडने के लिए वो आगे आए ।इस अवसर परसमूह विद्यार्थियों और स्टाफ ने एक शपथ ल ी कि वो अपनी शिक्षा को देश की तरक्की के लिए आगे लेकर आएगें ।  समारोह के अंत में राष्ट्रीय गीत गाया गया और सारे विद्यार्थियों में मिठाई भी बांटी गई ।