5 Dariya News

डीटीसी की सभी बसों में मान्य होंगे स्टूडेंट पास : अरविंद केजरीवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 25-Jan-2018

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की वातानुकूलित बसों समेत सभी बसों में विद्यार्थियों को जारी किए गए पास मान्य होंगे। उन्होंने परिवहन विभाग से इस पर अमल सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के एक समूह से मुलाकात के बाद किया। विद्यार्थी डीटीसी बसों में अपने लिए छूट और दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए को वापस लेने की मांग लेकर उनसे मिलने आए थे।विद्यार्थियों ने सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन से केजरीवाल के आवास तक मार्च निकालकर अपनी मांगों की सूची उन्हें सौंपी जिसमें स्टूडेंट बस पास को डीटीसी की एसी बसों में भी मान्य करने की मांग शामिल थी।

मार्च को आयोजित करने वाले संगठन 'आइसा' के सदस्य नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, "मेट्रो पर केजरीवाल ने कहा कि इसका किराया घटाना उनके अधिकार में नहीं है लेकिन हमारी चिंताओं से सहमति जताई और कहा कि किराया वापस लेने के लिए हर संभव दबाव बनाएंगे।"लेकिन, दिल्ली पविहन आयुक्त वर्षा जोशी ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें एसी बसों में स्टूडेंट पास को मान्य बनाने के संबंध में कोई आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।छात्रों ने मुख्यमंत्री से जो मांगें की हैं उनमें शहर के हर हिस्से से विद्यार्थियों को परिसर तक लाने के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल और महिला स्पेशल बसें चलाने की मांग भी शामिल है।छात्रों ने बताया कि केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दो हजार और बसों को हासिल करने की प्रक्रिया में है और जैसे ही यह मिलेंगी, वह यूनिवर्सिटी स्पेशल और महिला स्पेशल बसें की व्यवस्था करेंगे।