5 Dariya News

कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

5 Dariya News

लखनऊ 25-Jan-2018

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश की योगी सरकार से लोकतंत्र को खतरा है। उन्होंने कानून व व्यवस्था को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की। अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। इस मौके पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक सहित एक दर्जन नेताओं को पार्टी में शामिल किया।अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार से लोकतंत्र को खतरा है। उन्होंने कहा कि करणी सेना में भाजपा के ही अधिकांश कार्यकर्ता शामिल हैं।अखिलेश यादव ने कहा, "कल (बुधवार को) देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू लखनऊ में थे, तब प्रदेश की बेहद खराब कानून व्यवस्था को लेकर एक तस्वीर सामने आई। प्रदेश की सत्ता पर योगी आदित्यनाथ सरकार को करीब एक वर्ष हो गया है, इस दौरान प्रदेश की भयावाह तस्वीर सामने आ रही है। ऐसी भयावह और दर्दनाक घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं।"

उन्होंने कहा कि मेरठ में कल (बुधवार को) दिनदहाड़े हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह पहली घटना नही है। इससे पहले मथुरा में सर्राफा व्यापारी की हत्या की ऐसी जघन्य वारदात सामने आई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जो भी कहती है, उसपर जरा सा भी अमल नहीं करती है। सरकार जो कहती है वो करती नहीं है। कहीं सरकार अपराधियों को यह संदेश तो नहीं दे रही कि यूपी छोड़कर कहीं मत जाओ, यहीं रहो। उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर राज्यपाल राम नाईक से मिला था। अब समझ नहीं आ रहा है कि हम लोग कौन-कौन सी संस्था के पास जाकर अपनी बात कहें।अखिलेश ने कहा कि 'फिरोजाबाद में प्रदेश का माफिया कालिया किस भाजपा नेता के साथ वहां जिम में एक्सरसाइज कर रहा है, सरकार को वो दिखाई नहीं देता है लेकिन कार्रवाई करने के नाम पर सपा विधायक हरिओम यादव ही नजर आते हैं।'