5 Dariya News

भाजपा के हर गलत फैसले का डटकर विरोध करेंगे : संजय रतन

5 Dariya News

ज्वालामुखी 25-Jan-2018

पूर्व विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि  चुनावी हार के बाद वह आने वाले दिनों में चुप्प नहीं बैठेंगे। व सत्तारूढ़ दल के हर  जन विरोधी फैसले का पूरी तरह डटकर विरोध करेंगे। ज्वालामुखी मंडल कांग्रेस की ओर से चुनावी हार के बाद आयोजित मंथन बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये संजय रतन ने अपने  विरोधी रमेश धवाला को भी आड़े हाथों लिया। व कहा कि धवाला  जिस तरीके से सरकारी कर्मचारियों को डराने धमकाने की राजनिति कर रहे हैं। वह गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ज्वालामुखी के अस्पताल को बदलने का फैसला जनहित में लिया था। व बस अड्डे की भीड़ से दूर ले जाना कोई गलत फैसला नहीं था। संजय रतन ने हैरानी जताई कि अब धवाला अस्पताल पर ही चुनाव जीतते ही निचले स्तर की राजनिति कर रहे हैं। व कह रहे हैं कि अस्पताल को पुरानी जगह लाया जायेगा।  उन्होंने जानना चाहा कि करोड़ों रूपये के भवन व आवास जो अस्पताल के मानदंडों पर बने हैं। वहां क्या पशु बांधे जायेंगे।  संजय रतन ने कहा कि ज्वालामुखी के लिये उन्होंने करोड़ों रूपये की विकास योजनायें स्वीकृत करवाई हैं। लेकिन इसके बावजूद उन योजनाओं में किसी प्रकार का बदलाव लाने का प्रयास धवाला करेंगे। तो कांग्रेस पार्टी चुप्प नहीं बैठेगी। संजय रतन ने कहा कि मंदिर में पिछले पांच सालों में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं हुई। मंदिर न्यास में जब एक न्यास के सदस्यों को पैसा चोरी करते पकड़ा गया,तो हमनें तुरंत कार्रवाई की व उसे हटा दिया। लेकिन धवाला के समय ऐसा नहीं हुआ। व धवाला अब फिर चांदी घोटाले में शामिल लोगों को एक बार फिर मंदिर न्यास में मनोनीत करवा रहे हें।  धवाला लोगों को गुमराह करने के बजाये सीधे प्रदेश हाईकोर्ट में जायें। व पिछले बीस सालों की जांच करवायें।  ता कि सच्चाई सामने आ सके।