5 Dariya News

बिहार : 'पद्मावत' के विरोध में प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में तोड़फोड़

5 Dariya News

पटना 24-Jan-2018

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बिहार में विरोध जारी है। इस फिल्म को लेकर बुधवार को जहां अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के सदस्यों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया, वहीं नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की गई। पटना के पाटलिपुत्र मैदान के पास अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के लोगों ने एक स्वाभिमान यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी सिनेमा हॉल मालिकों से अपने सिनेमा घरों में पद्मावत फिल्म प्रदर्शित नहीं करने की अपील की गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री विशाल सिंह ने बताया कि यह लड़ाई किसी जाति विशेष की नहीं, बल्कि हिंदू समाज की लड़ाई है।इधर, फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत महासभा द्वारा बिहारशरीफ में 'आक्रोश मोटरसाइकिल रैली' और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 'किसान सिनेमा हाल' में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की व कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और सिनेमा हॉल के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले।राष्ट्रीय राजपूत महासभा के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय गौरव, इतिहास, संस्कृति, अस्मिता एवं नारी शक्ति की पहचान बन चुकी महारानी मां पद्मावती के गलत चरित्र चित्रण के साथ बनाई गई फिल्म 'पद्मावत' का विरोध संपूर्ण भारत के नागरिक कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इसी विरोध के स्वरूप यहां मोटरसाइकिल रैली निकाली गई तथा उन तमाम शक्तियों का पुतला दहन किया गया, जो भारत की नारी शक्ति के चरित्र का व्यापार करना चाहते हैं।फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को रिलीज होगी।