5 Dariya News

लारेंस स्कूल में इसरो द्वारा 2 दिवसीय सेटेलाईट माडलों की लगाई प्रदर्शनी

पहले दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों को विज्ञान बनने के तरीके बताए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 23-Jan-2018

भारत के गौरव इसरो द्वारा भविष्य के विज्ञानी तैयार करने के उद्देश्य से लारेंस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान इसरो द्वारा अब तक ब्रहमंड में भेजे गए सेटेलाईट की प्रदर्शनी लगाई गई। पहले दिन चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला के विभिन्न स्कूलों के कालेजों के तीन हजार के आस पास छात्रों ने भाग लेते हुए इसरो द्वारा अब तक रचे गए स्पेस के इतिहास के माडलों की प्रदर्शनी देखी। जबकि इसरो से आए विज्ञानियों ने छात्रों को विज्ञानी बनने के लिए जरूरी शिक्षा और इसरो को ज्वाईन करने की विधी बताई। इस दौरान धरती के आस पास घूमते सेटेलाईट की वीडियो दिखा कर सेटेलाईट के काम करने की विधी भी बताई गई। जबकि इनसेट, आईआरएस, ओसीसाट, आरिया भट्ट, भास्कर, रिश्त, डेट और एप्पल जैसे कई सेटेलाईट छात्रों के आकर्षण का केन्द्र रहे।इस प्रदर्शनी संबंधी जानकारी देते हुए लारेंस स्कूल की प्रिंसीपल वीना मलहोत्रा ने बताया कि इसरो के सहयोग से लारेंस स्कूल में लगाई गई इस प्रदर्शनी में चंद्रयान, शुक्र गृह पर जाने के लिए उपयोग किए गए राकेटों व सेटेलाईट के माडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही स्पेस में जाते समय की वीडियो व तस्वीरों के माध्यम से छात्रों को उन रोमांचित पलों बारे अवगत करवाया गया। प्रिंसीपल मलहोत्रा अनुसार यह प्रदर्शनी एंटी मुफ्त और सभी के लिए खुली रखी गई है। ताकि छात्र अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकें।