5 Dariya News

कमल हासन को उम्मीद, आने वाला कल डिजिटल इंडिया का

5 Dariya News

चेन्नई 22-Jan-2018

फिल्म अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब डिजिटलीकरण की दुनिया में भारत पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह दिन उनके जीवनकाल में ही आ जाए।यहां केनेरा बैंक की एक डिजिटल शाखा का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिंग की अगुआई करनी चाहिए।राजनीति में आने के अपने इरादे का ऐलान कर चुके हासन ने कहा कि भारत की वास्तविक शक्ति गांवों में बसती है और जब हम यह समझ लेंगे तो देश में बहुत कुछ ठीक हो जाएगा।उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी ग्रामीण डिजिटल युग से अछूता नहीं रहेगा।कमल हासन ने कहा, "एक ऐसा समय आएगा जब लोग कहेंगे कि मैं भीड़ भरे शहरों में नहीं रहता हूं। मैं गांव में रहता हूं।"कमल हासन 21 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पैतृक स्थान रामेश्वरम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करेंगे।