5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 286 ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 22-Jan-2018

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.43 अंकों की तेजी के साथ 35,798.01 पर और निफ्टी 71.50 अंकों की तेजी के साथ 10,966.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.39 अंकों की तेजी के साथ 35,613.97 पर खुला और 286.43 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 35,798.01 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,827.70 के ऊपरी और 35,544.68 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (5.36 फीसदी), रिलायंस (4.50 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.52 फीसदी), ओएनजीसी (3.28 फीसदी) और यस बैंक (2.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से विप्रो (2.33 फीसदी), भारती एयरटेल (1.62 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.40 फीसदी), एचडीएफसी (1.38 फीसदी) और एसबीआईएन (0.91 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.50 अंकों की तेजी के साथ 17,876.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 151.85 अंकों की तेजी के साथ 19,608.01 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 11.5 अंकों की गिरावट के साथ 10,883.20 पर खुला और 71.50 अंकों या 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 10,966.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,975.10 के ऊपरी और 10,881.40 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। ऊर्जा (2.42 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.01 फीसदी), रियल्टी (1.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.79 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों - दूरसंचार (1.49 फीसदी), धातु (0.82 फीसदी) और उपभोक्ता वस्तुएं (0.54 फीसदी) में गिरावट रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,580 शेयरों में तेजी और 1,318 में गिरावट रही जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।