5 Dariya News

पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा की बेहतरी के लिए हर कड़ा फ़ैसला लेने के लिए तैयार : चरनजीत सिंह चन्नी

लगातार अनुपस्थित रहने के कारण राणवा बहुतकनीकी कालेज की सुपरडैंट निलंबित

5 Dariya News

बस्सी पठाना 22-Jan-2018

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नौजवानों को रोजग़ार उपलब्ध करवाने के लिए मौजूदा और भविष्य की ज़रूरतों के मद्देनजऱ पाठ्यक्रमों और कार्सों में बड़े बदलाव किये जाएंगे। यह खुलासा बहुतकनीकी कालेज राणवां और बस्सी पठाना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का औचक निरीक्षण करने पुहंचे राज्य के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दौरे के बाद पत्रकारों से  बातचीत करते किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा की बेहतरी और सूबे के नौजवानों के बढिय़ा भविष्य के लिए हर कड़ा फ़ैसला लेने के लिए तैयार है।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पंजाब की सभी बहुतकनीकी संस्थाओं और आई.टी.आईज़ के अध्यापकों के कामकाज का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाओं के प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त बनाया जायेगा और सभी अध्यापक संबंधित ट्रेडों में शिक्षा लेने वाले शिक्षार्थियों को आपनायेंगे और विद्या की गुणवत्ता का स्तर ऊंचा उठाने के लिए अध्यापकों की जि़म्मेदारी तय की जायेगी।इससे पहले उन्होंने राणवा बहुतकनीकी कालेज में अचानक चैकिंग के दौरान कई दिनों से अनुपस्थित रहने वाली संस्था की सुपरडैंट श्रीमती बलजीत कौर को तुरंत निलंबित करने के अधिकारियों को आदेश जारी किये। इसके अलावा कालेज के प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह का भी कामकाज बढिय़ा न होने के कारण उनको कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसी भी बहुतकनीकी संस्था या आई.टी.आई. में बढिय़ा प्रदर्शन न दिखाने वाले अध्यापकों के विरूद्ध कड़ी करवाई की जायेगी।इसके उपरांत तकनीकी शिक्षा मंत्री ने स्थानीय विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. के साथ आई.टी.आई. बस्सी पठाना का अचानक दौरा किया और संस्था के प्रिंसिपल, अध्यापकों और विद्यार्थियों को मिलकर शिक्षा के मानक का मूल्यांकन किया। 

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुये कहा कि इस आई.टी.आई. और बहुतकनीकी संस्था राणवां को मॉडल तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के तौर पर विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. बस्सी पठाना के आधुनिकीकरण  के लिए 2 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया जायेगा जिसके अंतर्गत बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के साथ-साथ अन्य अतिरिक्त क्लास रूम, विभिन्न आधुनिक ट्रेडों के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक मशीनरी और आवश्यक अध्यापक भी मुहैया करवाये जाएंगे।स. चन्नी ने कहा कि वर्तमान समय की औद्योगिक इकाईयों की मांग के अनुसार पंजाब के सभी आई.टी.आईज़ और बहुतकनीकी संस्थाओं में सिफऱ् व्यवसाय प्रमुख आधुनिक ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जायेगा और जिन पुराने ट्रेडों की औद्योगिक इकाईयों में मांग नहीं है उनको बंद कर दिया जायेगा।सरकारी बहुतकनीकी कालेजों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में दाखि़लों को बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सरकारी संस्थाओं में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधांओं और छूटों संबंधी जागरूकता मुहिम शुरु की जायेगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के लाभ को प्रत्येक योग्य विद्यार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्थाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि संसथांओं के साथ लगते क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर बच्चों को सरकारी बहुतकनीकी कालेजों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में दाखि़ले के लिए प्रेरित किया जाये।तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सभी बहुतकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्यापकों और विद्यार्थियों की हाजऱी यकीनी बनाने के लिए बायोमैट्रिक व्यवस्था के द्वारा हाजऱी लगाई जायेगी, जिसकी रोज़ाना सुबह रिपोर्ट भेजना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी बहुतकनीकी संस्थायों में विद्या के मानक को समय की मांग के अनुसार बनाने के लिए 23 जनवरी को उन सभी संस्थाओं के मुखियों की चंडीगढ़ में एक विशेष बैठक बुलाई गई है।इस अवसर पर विधायक स. गुरप्रीत सिंह जी.पी. ने तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा बहुतकनीकी कालेज राणवा और आई.टी.आई. बस्सी पठाना को मॉडल संस्थाओं के तौर पर विकसित करने के फ़ैसले का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया।