5 Dariya News

आस्ट्रेलियन ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रोजर फेडरर

5 Dariya News

मेलबर्न 22-Jan-2018

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रकार पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले फेडरर अंतिम-8 में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। वर्तमान में फेडरर 36 साल चार महीने के हैं। पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में सोमवार को फेडरर ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को मात दी। मार्टिन की उम्र 25 साल है वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने दो घंटे और एक मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-80 फुकसोविक्स को 6-4, 7-6 (7-3), 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया है। मैच के फेडरर ने कहा, "मेरी समझ से फुकसोविक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैं सारा श्रेय उनको देता हूं।"आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में 19 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर का सामना चेक गणराज्य के वर्ल्ड नम्बर-20 थोमस बर्डिक के होगा।बर्डिक ने चौथे दौर में खेले गए मैच में इटली के फाबियो फोगनीनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी। फेडरर ने बर्डिक के खिलाफ खेले गए 25 में से 19 मैचों में जीत हासिल की है। इनमें तीन मैच पिछले साल खेले गए।