5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजिस में विद्यार्थियों ने टेलेंट हंट में दिखाए कला के जौहर

नए आए विद्यार्थियों ने भारतीय व पश्चिमी संगीत की तर्ज पर माहौल को खुशनुमा बनाया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Jan-2018

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस के विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय व पश्चिमी डांस, लाफ्टर शो, गु्रप डांस, स्किटों के सुमेल के साथ माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस खूबसूरत प्रोग्राम में जहां नए विद्यार्थियों की प्रतिभा देखने को मिली वहीं पुराने विद्यार्थियों ने भी स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।इंडो ग्लोबल गु्रप के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने नए आए विद्यार्थियों का कैंपस में स्वागत करते हुए स्टेज पर विद्यार्थियों द्वारा की पेशकशों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेशक इस प्रोग्राम का आयोजन विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए किया गया था परंतु स्टेज पर विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि वे अच्छे अंक प्राप्त करें इंडो ग्लोबल कालेज उनकी प्लेसमेंट के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। समागम के अंत में विजयी विद्यार्थियों को इनाम तकसीम किए गए।