5 Dariya News

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी

बसंत ॠतु के आगमन पर आशमा इंटरनैशनल स्कूल में लगी रौनके

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Jan-2018

बसंत आने पर सर्दी का प्रभाव धीरे धीरे समाप्त होने लगता है और मोसम की इस तबदीली पर बसंत का त्यौहार समूचे उत्तरी भारत में मनाया जाता है और आशमा इंटरनैशनल स्कूल मोहाली में बसंत ॠ तु के स्वागत के लिए बच्चो ने खूब र खुशी से भरपुर इस त्यौहार का अभिवादन किया । इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर  जे एस केसर  ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।स्कूल के समूह विद्यार्थियो और अध्यापको ने पीले रंग की पोशाके पहन कर बसंत ॠ तु का स्वागत किया। इसके साथ ही पूरे स्कूल को पीले रंग के फुलो से सजाया गया  जब कि स्टेज़ पर भी बच्चो ने अपने हाथो से कागज़ के पीले फुल बना कर लगाए। समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई जिससे विभिन्न रंगो से रंगा हुआ समारोह पुरे जोबन पर पहुंच गया ।स्कूल के बच्चो ने जहां पश्चिमी नृत्य से खुब रंग जमाया वही भारतीय नृत्य की झलकीयां भी स्कूल की स्टेज़ पर देखने को मिली । छोटे छोटे बच्चो ने विभिन्न फुलो के पहरावे पहन कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया । इस समारोह पर स्कूल के अध्यापको द्वारा विद्यार्थियो के लिए पेश किया गया संगीत नाटक विद्यार्थियो के लिए यादगारी दिन बन गया । इस अवसर पर डायरैक्टर  केसर  ने समूह विद्यार्थियो को बसंत पर्व के बारे में जानकारी दी और इस दिन के एैतिहासिक महत्व के बारे में भी बताया।एक तरफ जहां स्कूल के सीनीयर विद्यार्थियो ने रंग बिरंगी पतंगे उडा कर इस पर्व का आनंद उठाया वही छोटे छोटे बच्चो ने पेटिंग मुकाबले में हिस्सा लेकर अपनी उभरती हुई प्रतिभा के जोहर दिखाए । स्कूल के में मनाए गए बसंत के इस पर्व में जहां विद्यार्थियो ने भरपुर आनंद उठाया वही अध्यापको ने भी स्टेज़ पर अपनी पेशकारी करके इस दिन को एक यादगारी दिन बना दिया । इस अवसर पर बच्चो में पीले चावल भी बांटे गए ।