5 Dariya News

सीजीसी झंजेडी में विश्व प्रसिद्ध डाकिन युनिवर्सिटी के प्रो मेया आजूलोवा द्वारा वर्कशाप का आयोजन

विश्व स्तर पर बीटैक व कंप्यूटर साईंस छात्रों के लिए नौकरी के नए रास्ते खुले, मैडिकल सेवाओं में भारी मांग: प्रो आजूलोवा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-Jan-2018

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज द्वारा अपने छात्रों को प्रदान की जा रही विश्व स्तरीय शिक्षा में और वृद्धि करते हुए नवीनतम जानकारी से अवगत करवाने के उद्देश्य से कैंपस में एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में विश्व की टाप 50 युनिवर्सिटियों में एक डाकिन युनिविर्सिटी आस्टे्रलिया के प्रो (डा) मेया आजूलोवा ने आस्ट्रेलिया से खास तौर पर शिरकत करते हुए छात्रों के साथ अहम जानकारी शेयर की। इस दौरान उन्हें बिग डेटा एनालिसिस और सिग्नल प्रोसेसिंग तकनीक की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। काबिलेजिक्र है कि डा आजूलोवा की मुहारत मैथेमेटिकल माडलिंग व मानसिक कार्यों में है। जबकि गणित के बड़े विश्लेष्ण व संकेत प्रोसेसिंग के गणितक माडलिंग मेंवे विश्व स्तर पर पहली कतार मैं हैं।डा आजूलोवा ने छात्रों को स्वास्थ संभाल क्षेत्र में बिग डेटा एनालिटिक्स व मशीनी शिक्षा तरीकों की अहमियत बारे जानकारी देते हुए बताया कि मानवीय जीवन की रक्षा करने वाली मैडिकल लाइन में उलझनें बढऩे से डेटा संभाल भी उसी तरह मुश्किल आती हैं जिसका बेहतरीन समाधान बिग डेटा है। इसके साथ ही उन्होंने कई अहम विष्यों बारे जानकारी शेयर की। उन्होंने बीटैक के विभिन्न स्ट्रीम व कंप्यूटर साईंस के छात्रों के साथ जानकारी शेयर करते हुए कहा कि आज विश्व के हर क्षेत्र में नई तकनीकें व नए तरीके आने से विभिन्न स्ट्रीमों के इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है। 

परंतु इन क्षेत्रों संबंधी अपनी शिक्षा के साथ साथ इन क्षेत्रों की जानकारी भी बेहद जरूरी हो जाती है। जबकि इस तरह की वर्कशाप्स छात्रों के लिए जानकारी का भरपूर खजाना होती हैं।सीजीसी के प्रेसिडेंट रश्पाल सिंह धालीवाल ने इस अवसर पर छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि आज के समय की तेज रफ्तार में हर काम करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आ गए हैं। जिसके चलते आज रोज कुछ नया करने का जज्बा होना जरूरी है। यह क्रांतिकारी बदलाव छात्रों के सिलेबस का हिस्सा नहीं बन सकते जबकि इस तरह के सैमिनार और एक्सपर्ट लैक्चर छात्रों को समय के साथ ही प्रैक्टिकल जानकारी देने में सहायाक सिद्ध होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश अपने हर छात्र को डिग्री से पहले ही इस तरीके से तैयार करना है कि वह किसी भी नौकरी का इंटरव्यू देते समय हर तरह के मुश्किल मुकाबले के लिए संपूर्ण तरह से तैयार हो। यही कारण है कि स्थापना के बहुत कम समय में ही सीजीसी कालेज अंतराष्ट्रीय कंपनियों का पसंदीदा कालेज बन गया है।