5 Dariya News

70 लाख से बनेगा भेखली स्कूल भवन: अनिल शर्मा

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने भेखली स्कूल के बच्चों को बांटे ईनाम

5 दरिया न्यूज

कुल्लू 26-Dec-2013

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिल शर्मा ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भेखली के नए भवन के लिए 70 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। वीरवार को इसी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अनिल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल भवन के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरी करें। अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने को वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी आधुनिक शिक्षा की सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाने चाहिए। अनिल शर्मा ने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दें, तभी ये बच्चे जीवन में सफलता की उंचाईयां छूएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की नसीहत दी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रूपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।इससे पहले प्रधानाचार्य सुखदयाल शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने बताया कि भेखली क्षेत्र में कई विकास कार्यों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। इनमें लिंक सड़क के लिए एक लाख रूपये की धनराशि भी शामिल है। समारोह के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भुवनेश्वर गौड़ और जिला परिषद सदस्य दिनेश सेन भी अपने विचार रखे।