5 Dariya News

रेवाड़ी में बनेगा रेलवे हेरिटेज थीम पार्क

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-Jan-2018

भारतीय रेल अपनी विरासत को सहेजकर रखने के उद्देश्य से ब्रिटेन के डेवन रेलवे सेंटर की तर्ज पर हरियाणा के रेवाड़ी में एक थीम पार्क बनाने जा रहा है, जो अपने तरह का देश का पहला पार्क होगा। इस रेलवे हेरिटेज थीम पार्क का विकास केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और हरियाणा सरकार की मदद से किया जाएगा। इसमें नैरो गेज टॉय ट्रेन, मॉडल ट्रेन स्टेशन और रेलवे प्रदर्शनी और सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सम्मेलन कक्ष शामिल होंगे। अमेरिका में एडविल पार्क और न्यूजीलैंड में फेरीमीड हेरिटेज पार्क इसी तरह के पार्क हैं। यह रेलवे थीम पार्क पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे माधोगढ़-महेंद्रगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हेरिटेज मार्ग का हिस्सा है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "चूंकि रेड़ी में रेलवे का वाष्प इंजन विरासत केंद्र है, इसलिए उसके साथ लगी जमीन पर रेल थीम पार्क बनाए जाने से यह जगह पर्यटन का बड़ा केंद्र बन सकता है।"उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुड़गांव से रेवाड़ी के नजदीक होने के कारण यहां लोग आसानी से पहुंच सकते हैं औरइस कारण यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन विकास की प्रक्रिया से गुजर रहा है।रेलवे ने यहां रेवाड़ी वाष्प इंजन केंद्र के पास रेल थीम पार्क के लिए 8.8 हेक्टेयर जमीन निर्धारित की है। 

हाल ही में रेलवे ने यहां रेवाड़ी वाष्प इंजन केंद्र को नया रूप प्रदान करते हुए यहां पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था की है। इस केंद्र में वाष्प रेल इंजन का नमूना रखा हुआ है, जिसपर पर्यटक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में चालित वाष्प इंजन को चलाने के अनुभव का आनंद लेते हैं। 3-डी आभासी वास्तविकता में दर्शाए गए इस नमूने से समय के साथ यात्री कोच के विकास का चित्रांकन होता है। टॉय ट्रेन और बाग में रखे उसके नमूने के माध्यम से आगंतुकों को रेलगाड़ी के परिचालन के विविध पहलुओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा, रेवाड़ी के इस केंद्र में एक इनडोर एग्जिबिशन गैलरी भी है, जिसमें 35 सीटों का कमरा है, जिसमें वीडियो चलता है। साथ ही, एक सदी पुरानी डायनिंग और यादगार दुकान युक्त एक कैफेटेरिया है। वर्तमान में रोजाना 250 ये 450 पर्यटक रेवाड़ी के इस केंद्र में पहुंचते हैं। अधिकारी ने कहा कि स्वदेश दर्शन के तहत रेल हेरिटेज थीम पार्क बनने के बाद यह पर्यटकों बड़ा केंद्र बन जाएगा। स्वदेश दर्शन स्कीम में हेरिटेज, रामायण, बौद्ध, इको और अध्यात्म के पांच सर्किट के माध्यम से देशभर में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय की ओर से 147 करोड़ रुपये की लागत से माधोगढ़-महेंद्रगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हेरिटेज का विकास किया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार की हिस्सेदारी 48 करोड़ रुपये है।