5 Dariya News

स्वरोज़गार सृजन में तकनीकी शिक्षा अनिवार्य है- इमरान रजा अंसारी

विभाग के दीक्षांत सह सम्मान समारोह में भाग लिया

5 Dariya News

जम्मू 18-Jan-2018

युवा सेवा एवं खेल, सूचना तकनीकी तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री इमरान रजा अंसारी ने आज कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु वचनबद्ध है, जिससे युवा स्वरोज़गार सृजन करने के योग्य बनेंगे। मंत्री ने यह बात आईटीआई जम्मू में तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दीक्षांत सह सम्मान समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए कही।अंसारी ने कहा कि पूरे राज्य में आईटीआई स्थापित करने का उद्देष्य युवाओं को कौशल प्रषिक्षण उपलब्ध करवाना है ताकि वे रोज़गार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने हेतु ध्यान केन्द्रित करने की आवष्यकता है।मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में वृद्धि लाने हेतु पहले से ही विभिन्न कदम उठाये हैं ताकि राज्य के युवाओं को आवष्यक तकनीकी शिक्षा दी जा सके। 

मंत्री ने विभाग के अधिकारियों पर लोगों को कौशल प्रशिक्षण के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए बल दिया। उन्होंने कहा कि कौशल प्रषिक्षण आज की आवष्यकता है तथा विभिन्न आईटीआई से उत्तीर्ण हुए युवाओं ने स्वयं के रोजगार स्थापित किये हैं जो दुसरों को भी रोजगार दे रहे हैं।मंत्री ने इस अवसर पर घोशणा की कि अखनूर, पाडर औ राजौरी में क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी प्रषिक्षण देने के इरादे से नये आईटीआई स्थापित किये जाऐंगे। तकनीकी शिक्षा निदेषक शबनम कांबली, तकनीकी शिक्षा राज्य बोर्ड सचिव, आईटीआई जम्मू के प्रिंसिपल और अन्य वरिश्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।मंत्री ने आईटीआई से उत्तीर्ण हुए छात्रों के मध्य प्रमाणपत्र भी वितरित किये। मंत्री ने आईटीआई जम्मू के विभिन्न ट्रेडस का दौरा कर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत भी की।