5 Dariya News

साधु सिंह धर्मसोत ने पुकका को पीएमएस फंड जल्दी रिलिज करने का आश्वासन दिया

मिनिस्टर ने कॉलेजिस को 115 करोड रिलिज करने का आश्वासन दिया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 18-Jan-2018

पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुकका) का प्रतिनिधिमण्डल पुकका के प्रेजिडेंट, डॉ अंशु कटारिया के नेतृत्व में माननीय मिनिस्टर फॉर सौशल वैल्फेयर, सरदार साधु सिंह धर्मसोत से मिला और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) फंड के बकाया 115 करोड जल्दी रिलिज करने के लिए ज्ञापन दिया।मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री से ग्रीन सिगनल मिलते ही 115 उन कॉलेजिस को जल्दी रिलिज हो जाएंगे जिनका ऑडिट पूरा हो चुका है।यह उललेखनीय है कि पंजाब के लगभग 3 लाख एससी विद्यार्थियो 1100 करोड का पीएमएस, केन्द्र सरकार की ओर बकाया है जिसमें से 115 करोड राज्य सरकार को रिलिज हो चुका है, 325 करोड 2015-16 का बकाया है और 715 करोड 2016-17 का व 45 करोड राज्य दायित्व है।पुकका के प्रेजिडेंट, डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि 2018-19 के लिए दाखिले शुरू हो चुके है और इस वर्ष का 500-600 करोड भी सरकार की ओर बकाया हो जाएगा।सरदार गुरफतेह सिंह, वाईस प्रेजिडेंट, पुकका; सरदार गुरकिरत सिंह, ज्योंईट सेकरेटरी-1 आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।