5 Dariya News

आस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में पहुंचे दिमित्रोव, राफेल नडाल

5 Dariya News

मेलबर्न 17-Jan-2018

वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट के तीसरे सीड ग्रिगोर दिमित्रोव ने भी तीसरे दौर में कदम रखा है।नडाल ने बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में अर्जेटीना के लियोनाडरे मायेर को मात दी। स्पेन के 31 वर्षीय खिलाड़ी नडाल ने वर्ल्ड नम्बर-52 मायेर को दो घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा।नडाल ने मैच के बाद कहा, "मैं तीसरे दौर में पहुंचकर खुश हूं और लगातार दूसरी जीत मेरे लिए अच्छी खबर है। लियोनाडरे एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें काफी क्षमता है। वह काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी हैं।"नडाल ने कहा कि यह साल का उनका सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट है। इसलिए, वह इसमें जितनी देर तक हो सके टिके रहना चाहेंगे। उनका सामना तीसरे दौर में दामिर झुमहुर से होगा। बुल्गारिया के दिमित्रोव दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होने से बचे। उन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर मेकेंजी मेक्डोनल्ड को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-3 दिमित्रोव ने तीन घंटे और 25 मिनट तक चले मैराथन मैच में 4-6, 6-2, 6-4, 0-6, 8-6 से जीत हासिल की।अपने प्रतिद्वंद्वी की तारीफ करते हुए दिमित्रोव ने कहा, "वह इस श्रेय के अधिकारी हैं। उन्होंने अविश्वसनीय मैच खेला है। मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा और अंत में मुझे मेरे अनुभव से जीत हासिल करने में मदद मिली।"क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने भी तीसरे दौर में कदम रख लिया है। वर्ल्ड नम्बर-6 सिलिक ने पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 6-1, 7-5, 6-2 से मात दी। 

X