5 Dariya News

सी.जी.सी. झंजेड़ी के एनसीसी विंग द्वारा फौज दिवस मनाया गया

सीनियर अंडर अफ़सर काली प्रसाद और अंडर अफ़सर मनप्रीत कौर को चुना गया बैस्स्ट कैडट

5 Dariya News

मोहाली 16-Jan-2018

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस  के झंजेड़ी कैंपस  के एनसीसी विंग द्वारा देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर ज्वानों की शहादत को याद करते हुए कैंपस में फौज दिवस को समर्पित एक समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीजीसी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने ने युनिट का झंडा फहराया। जब कि सीनियर अंडर अफ़सर काली प्रसाद और अंडर अफ़सर मनप्रीत कौर को बैस्ट कैडट चुनते हुए उन को यादगारी चिह्न और सैटीफीकेट प्रदान किये गए।देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर ज्वानों को याद करते हुए प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फौज दिवस हर वर्ष देश की ऐकता व अखंडता के लिए शहीद होने वाले ज्वानों की याद में मनाया जाता है और हम सभी को उनकी शहादत को याद करते हुए देश के उन महान सपूतों से शिक्षा लेनी चाहिए कि देश प्यार का जज्बा कितना बड़ा है और देश की आन बान के लिए जान कुर्बान करना हम सभी के लिए गौरव की बात होनी चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को फौज की किसी भी देश के लिए महत्ता बताते हुए कहा कि देश की आजादी व आजादी के पीछे हुए युद्ध में पंजाबियों ने हमेशा ही बढ़ चढ़कर भाग लिया है। परंतु पिछले थोड़े समय से यह देखने को मिल रहा है कि पंजाब के युवा फौज में जाने से कतराने लगे हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है।सीजीसी के  डायरैक्टर जरनल जी डी बांसल ने एन सी सी केडिटस व समूह छात्रों को देश की सेवा के लिए आगे आना व फौज में भर्ती होने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों ने देश भक्ति के गीत भी गाए। समागम के अंत में 2 मिंट का मौन रखते हुए देश के लिए जान कुर्बान करने वाले ज्वानों को श्रद्धांजलि दी गई।