5 Dariya News

पर्यटन को उत्साहित करने के लिए पर्यटन प्रोत्साहन बोर्ड और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के मध्य समझौता सहीबद्ध

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Jan-2018

पर्यटन और संास्कृतिक मामलेे मंत्री स.नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा राज्य में  पर्यटन को उत्साहित करने और पंजाब को पर्यटन केंद्र के तौर पर उभारने के लिए की जा रही कोशिशों की श्रंृखला के अंतर्गत विभाग द्वारा पर्यटन को प्रफुल्लित करने के लिए मिल कर कार्य करने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के साथ आपसी सहमति का समझौता करने के बाद आज पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के साथ भी आज समझौता सहीबद्ध किया गया। स्थानीय सैक्टर 38 स्थित विभाग के कार्यालय में आज पंजाब हेरिटेज टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) श्री शिव दुलार सिंह ढिल्लों और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के उप कुलपति प्रो. अरुण ग्रोवर ने हस्ताक्षर किये।एम.ओ.यू. सहीबद्ध करने उपरांत जारी प्रैस बयान में सी.ई.ओ. श्री ढिल्लों ने विभाग द्वारा राज्य को पर्यटन क्षेत्र में देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी दिशा में बीते दिनों पंजाबी यूनिवर्सिटी के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गये थे और आज पंजाब यूनिवर्सिटी से समझौता सहीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के साथ दोनों संस्थाओ द्वारा मिल कर ज्ञान सांझा करने में लम्बे समय के लिए सांझेदारी कायम की जायेगी और राज्य में पर्यटन के प्रबंधन के विकास के लिए गतिविधियों की जाएगी जिस का मुख्य लक्ष्य राज्य में पर्यटन को उत्साहित करना होगा।

श्री ढिल्लों ने बताया कि इस समझौते के अंतर्गत बोर्ड और पंजाब यूनिवर्सिटी पर्यटन के विकास के लिए श्रंृखलाबद्ध प्रोग्राम शुरू करेगी जिस का दोनों पक्षों को फ़ायदा होगा। यूनिवर्सिटी द्वारा अकादमिक और बौद्धिक सुझाव दिए जाएंगे जब कि बोर्ड की तरफ से वित्तीय और ढांचागत मदद दी जायेगी। पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से बोर्ड के साथ मिल कर कई विकास प्रोजैेक्टों के अलावा रिफरैशर /ओरियन्टेशन पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र में सामर्थ्य बढ़ाने के लिए थोड़े समय का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया जायेगा जिसके लिए बोर्ड की तरफ से हर तरह की मदद दी जायेगी। बोर्ड की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के विद्यार्थियों के लिए नौकरी की प्रशिक्षण या इंटरनशिप प्रोग्राम मुहैया करवाए जाएंगे।इस मौके पर बोर्ड की मैनेजर प्राजैक्ट अलका कपूर, पंजाब यूनिवर्सिटी के लोक प्रशासन विभाग के चेयरपरसन डा.रमनजीत कौर जौहल और होटल और पर्यटन प्रबंधन विभाग के प्रो. प्रशंात गौतम भी उपस्थित थे।