5 Dariya News

एसपीडीएसआई के अंतर्गत सभी जिलों के लिए खेल ढांचा परियोजनाएं अनुमोदित: इमरान रजा अंसारी

5 Dariya News

जम्मू 15-Jan-2018

तकनीकी शिक्षा एवं युवा सेवा व खेल मंत्री इमरान रजा अंसारी ने विधान सभा को बताया कि भारत सरकार ने राज्य के सभी 22 जिलों में बहुउद्देशीय इनडोर स्पोर्ट्स हॉल के निर्माण को मंजूरी दे दी है।उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर में खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष पैकेज के तहत परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।सांबा में बहुउद्देशीय इनडोर स्पोर्ट्स हॉल की स्थिति के बारे में डा देवेंद्र कमार मन्याल के एक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि परियोजना पर काम बेहद तेज है और यह 12 महीनों में पूरा होने की संभावना है।उन्होंने आगे बताया कि खेलो भारत के तहत, राज्य सरकार ने वित्तपोषण के लिए केंद्र को 31 परियोजनाओं का एक प्रस्ताव भेजा है।नीलम लंगेह, शेख जब्बार, राजेश गुप्ता और जावेद राणा के पूरक सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में खेल के बुनियादी ढांचे का उन्नयन करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी प्रस्तावित परियोजनाएं शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगी।