5 Dariya News

हरियाणा में किसानों को रोजाना मिलेगी 8 घंटे बिजली

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jan-2018

हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों ने किसानों को रोजाना आठ घंटे बिजली की आपूर्ति करने का फैसला लिया है। वोल्टेज में कमी यानी ब्रेकडाउन की स्थिति में दूसरे फीडर की बिजली काटकर किसानों को बिजली की कमी की भरपाई की जाएगी। बिजली कंपनियों के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि प्रदेश में किसानों को आठ घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा, "कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए किसानों को बिजली की भरपाई करने का फैसला लिया गया है ताकि जिन अंचलों में ट्यूब-वेल को तीन फेज में बिजली की आपूर्ति की जा रही है वहां ब्रेकडाउन की सूरत में भी आठ घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए।"उन्होंने बताया कि इस संबंध में उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।प्रवक्ता ने कहा, "किसी प्रकार का ब्रेकडाउन होने पर बिजली की आपूर्ति में कमी की भरपाई दूसरे फीडर की आपूर्ति काटकर की जाएगी।"