5 Dariya News

केंद्र व दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ हाथ मिलाया : हर्षवर्धन

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Jan-2018

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार अगले महीने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी की वायु को शुद्ध बनाने के लिए दो सप्ताह तक संयुक्त अभियान चलाएगी। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और दिल्ली सरकार के 70 अधिकारियों का एक दल 10 फरवरी से संयुक्त अभियान की शुरुआत करेगा।उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) के साथ-साथ स्थानीय निकायों के विशेषज्ञ भी इस अभियान में शामिल होंगे।वायु प्रदूषण में कमी करने को लेकर आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा, "अभियान में जमीनी स्तर पर काम करने वालों और आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण की आदत को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।"हर्षवर्धन ने कहा कि अधिकारियों की टीम प्रदूषण कम करने के प्रभावकारी उपायों जैसे ठोस कचरा प्रबंधन व कूड़ा-करकट को जलाने पर रोक आदि की एक चेक लिस्ट बनाएगी। उन्होंने बताया कि इस टीम में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), दुकानदारों के संगठनों और सिविल सोसायटी को भी शामिल किया जाएगा।