5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्कूल में मनाया गया लोहडी पर्व

5 Dariya News

खरड़ 12-Jan-2018

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में लोहडी का पर्व बडे हर्षाल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर लोहडी को भी अगनी दी गई । इस मौके स्कूल के डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने लोहडी को अगनी दी। इसके साथ ही समूह स्टाफ मैंबरों  और विद्यार्थियो ने अगनी के आस पास बैठ कर इस समागम का खूब आनंद उठाया । समारोह को सबोंधीत करते हुए डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने सर्वप्रथम को इस पवित्र पर्व के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी और साथ ही यह भी बताया कि लोहडी का पर्व आने पर सर्दी कम होने के दिन शुरू होता माना जाता है। उन्होने कहा कि लोहडी एक समाजिक और लोक तत्थों से जुडा हुआ पर्व है जिसमें  समाज का हर वर्ग हिस्सा लेता है और यह पर्व हर धर्म,जाति,कौम में एकता का प्रतीक है । इस अवसर पर सभी लोगो एक जगह इकठे होकर इस पर्व को मनाते हे ।इसके साथ ही डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने समूह विद्यार्थियो  और स्टाफ मैंबरों को अपील की कि हमे कन्याओं के जन्म  पही भी लोहडी का  त्योहार मनाना चाहिए । हालांकि पहले बेटों के जन्म पर ही लोहडी मनाई जानी शुरू हो गई है परंतु मंजिले अभी दूर है। हमे समाज में बेटे बेटी के प फर्क को पूरी  तरह से समाप्त करना होगा। इस अवसर पर विद्यार्थियो ने जहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए वही पंजाबी धुनों पर भी जमकर थिरके । जबकि ढोल की ताल पर सभी को नृत्य करने के लिए विवश कर दिया । इस अवसर पर विद्यार्थियो ने पंजाब के हीरों दूल्ला भट्टी की याद में सुंदर मुंदरीए गीत गाकर उस महान व्यक्ति को याद किया जिसने गरीबों की भलाई के लिए बहुत काम किए। अंत में विद्यार्थियों में मूंगफली,रेवडीयां और गच्चक आदि भी बांटी गई ।