5 Dariya News

भारत के 1.35 बिलियन लोग अपने 69वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्‍य अतिथियों के रूप में आसियान नेताओं का स्‍वागत करने के लिए उत्‍सुक हैं : राधा मोहन सिंह

आसियान समुदाय विजन 2025 तथा टिकाऊ विकास के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र 2030 एजेंडा के कार्यान्‍वयन की दिशा में भारत आसियान देशों के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है : श्री सिंह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री ने दिल्‍ली में आयोजित चतुर्थ आसियान-भारत के कृषि मंत्रियों की बैठक को सम्बोधित किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Jan-2018

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री, राधा मोहन सिंह ने आज दिल्‍ली में आयोजित चतुर्थ आसियान-भारत के कृषि मंत्रियों की बैठक को सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने ने कहा कि भारत के 1.35 बिलियन लोग अपने 69वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्‍य अतिथियों के रूप में आसियान नेताओं का स्‍वागत करने के लिए उत्‍सुक हैं। आसियान समुदाय विजन 2025 तथा टिकाऊ विकास के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र 2030 एजेंडा के कार्यान्‍वयन की दिशा में भारत आसियान देशों के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित किया जा सके और गरीबी का उन्‍मूलन किया जा सके। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री का सम्बोधन निम्नलिखित है महानुभावों, देवियो एवं सज्‍जनो ! आसियान सदस्‍य देशों के कृषि मंत्रियों एवं अन्‍य सभी गण्‍यमान्‍य अतिथियों का स्‍वागत करते हुए मुझे अत्‍यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है और आज अपने आसियान मित्रों के बीच आकर इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर उन्‍हें सम्‍बोधित करते हुए अपार प्रसन्‍नता की अनुभूति हो रही है। भारत हमेशा आसियान देशों के साथ निकट सहयोग में कार्य करने हेतु उत्‍सुक रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम विगत वर्षों में की गई प्रगति के आधार पर इस क्षेत्र की जनसंख्‍या के लिए अधिक शांति, प्रगति एवं समृद्धि लाने में, अपनी साझेदारी का पूरी क्षमता से उपयोग कर सकते हैं।