5 Dariya News

पंजाब के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए नये पैंशन स्कीम होगी लागू - चुन्नी लाल भगत

नयी स्वास्थय बीमा स्कीम तहत निर्माण श्रमिकों का 1.5 लाख तक का होगा निशुल्क ईलाज

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 24-Dec-2013

पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए उनके लिए नई पैंशन स्कीम लागू करने का फैसला किया गया है, जिससे 1.5 लाख से अधिक पंजीकृति निर्माण श्रमिकों में से 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके श्रमिकों को लाभ पहुंचेगा।लेबर विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ आज की गई उच्च स्तरीय बैठक के पश्चात श्री चुन्नी लाल भगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कन्सट्रक्शन वर्करज़ कल्याण बोर्ड के निर्माण श्रमिक, जो 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और बोर्ड का कम से कम 5 वर्ष पुराना सदस्य हो, को चार हज़ार रुपये प्रति वर्ष , 10 वर्ष पुराने सदस्य को 6000 रुपये प्रति वर्ष और 15 वर्ष पुराने सदस्य को 8000 रुपये प्रति वर्ष और 20 वर्ष पुराने सदस्य को 10000 रुपये प्रति वर्ष पैंशन दी जायेगी। श्री भगत ने बताया कि बोर्ड ने निर्माण श्रमिकों के लिए नई स्वास्थय बीमा स्कीम लागू करने का फैसला लिया है, जिस तहत संबंधित 1 लाख, 50 हज़ार रुपये तक का ईलाज करा सकेंगें। उन्होंने बताया कि प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज के लिए यह कैश लेस स्कीम होगी जबकि सरकारी अस्पतालों में ईलाज के तौर पर खर्चे की पूर्ति का प्रावधान है। 

भगत ने बताया कि पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कन्सट्रक्शन वर्करज़ वेलफेयर एक्ट 1996 को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के  आदेश दिये गये हैं ताकि संबंधित लोगों को भलाई स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ मिले।श्रमिक कल्याण स्कीमों के अधिक प्रचार पर बल देते हुए श्री भगत ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्थापित पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कन्सट्रक्शन वर्करज़ वेलफेयर बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए जारी वजीफा स्कीम, वित्तीय सहायता और ऋण स्कीम आदि कल्याण स्कीमें जारी हैं। उन्होंने राज्य के श्रमिकों को अपील की कि वह इन स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ लें। इस अवसर पर श्री विश्वजीत खन्ना, प्रधान सचिव श्रम, श्री मनमोहन सिंह मुख्य इंजीनियर स्थानीय निकाय, श्री हरीश नैयर, सहायक श्रम आयुक्त, श्री प्रकाश सिंह कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग आदि उपस्थित थे।