5 Dariya News

भोपाल में रेडियम से चमकाए जा रहे गायों के सींग

5 Dariya News

भोपाल 09-Jan-2018

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिंधु सेना ने सड़कों पर घूम रही आवारा गायों की रक्षा के लिए 'गौ बचाओ अभियान' शुरू किया है। इसके तहत गायों के सींगों पर रेडियम लगाया जा रहा है। सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं सिंधु सेना प्रमुख दुर्गेश केसवानी ने आईएएनएस को मंगलवार को बताया कि सड़कों पर घूमने वाली गायें आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। इनकी रात के समय कैसे रक्षा हो और वाहन से वे बची रहें, इसी को ध्यान में रखकर गायों के सींगों पर रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया गया है। केसवानी ने आगे कहा कि गाय के सींग पर रेडियम लगा होने से वाहन चालकों से दूर से ही यह नजर आ जाएगा कि कोई वस्तु या जानवर सामने हैं, लिहाजा वह उन्हें बचाते हुए निकलेगा। नए साल पर उनके संगठन ने संकल्प लिया है कि प्रति शनिवार वे इस अभियान को चलाएंगे।उन्होंने बताया कि इस अभियान से जुड़े शिव ईशरानी, नरेश लखानी, रवि सतवानी, रवि बलेचा, नरेश कुमर यादव, कैलाश पंडा, बासु गिदवानी, अनिल मोटवानी, शानु आहुजा, यश कुमार, मनोज रायचंदानी सहित कई लागों के सहयोग से 80 गायों के सींगों पर रेडियम लगाया जा चुका है।