5 Dariya News

पीडब्ल्यूएल-3 का खिताब जीत सकती है वीर मराठाज : खली

5 Dariya News

नई दिल्ली 08-Jan-2018

प्रो-रेसलिग लीग सीजन-3 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है और ऐसे में पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट चैम्पियन ग्रेट खली  मानना है कि वीर मराठाज टीम इस सीजन का खिताब जीत सकती है। सोमवार को लीग की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए खली ने यह टिप्पणी की। उल्लेखनीय है कि वीर मराठाज इस सीजन में शामिल होने वाली नई टीम है। इस टीम में विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार कांस्य और वर्तमान की रजत पदक विजेता वासिलिसा मार्जालिउक भी शामिल हैं। इसके अलावा, इस टीम में रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता मारवा आमरी, 2017 राष्ट्रमंडल रेसलिंग चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता भारत के प्रवीण राणा और युवा महिला पहलवान रितु फोगाट हैं। खली ने कहा, "यह टीम काफी संतुलित है और मैं जानता हूं कि यह लीग में अपना वर्चस्व कायम करेगी। मैं काफी करीब से इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखूंगा।"इस अवसर पर वीर मराठाज टीम के मालिक रंजीत सक्सेना ने कहा, "बेशक हम नई टीम हैं लेकिन हमारे पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। हमारे खिलाड़ी दुनिया भर के दिग्गजों को धूल चटा सकते हैं। हम इस लीग का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि हम मैट पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। पीडब्ल्यूएल हर बीतते साल के साथ नई ऊंचाई छुए, यह मेरी दुआ है।"

वीर मराठाज टीम में शामिल भारत के प्रवीण राणा ने हाल ही में भारत के सबसे बड़े पहलवान सुशील कुमार को चुनौती दी थी और वह सुशील के साथ होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राणा ने कहा, "मैंने जब सुशील के साथ हुए अंतिम मुकाबले का वीडियो देखा तो मैंने अपने लिए कुछ रणनीति बनाई। मैं कुछ क्षेत्रों में काम कर रहा हूं और मेरा लक्ष्य सुशील के खिलाफ मजबूत वापसी करनी है। ऐसा नहीं है कि इस लीग में मेरा सामना सिर्फ सुशील के साथ होगा। कई अन्य दिग्गज पहलवान हैं, जिन्हें हराने के लिए मुझे मेहनत करनी होगी। इसी कारण मैं हर लिहाज से खुद को तैयार कर रहा हूं।"एक अन्य भारतीय रितु फोगाट भी इस साल वीर मराठाज टीम का हिस्सा हैं। बीते सीजन में वह जयपुर निनांज के लिए खेली थीं। रितु ने भी ब्लू मैट पर उतरने को लेकर उत्सुकता जाहिर की और आशा जताई कि वह विजेता बनकर उभरेंगी और अपनी टीम को मदद पहुंचाएंगी। रितु ने कहा, "यह साल मेरे लिए काफी अहम है। इस लीग में हम विश्व चैम्पियन और ओलम्पिक पदकधारियों के खिलाफ खेलेंगी। इससे हमें आने वाले आयोजनों के लिए खुद को तैयार करने में मदद मिलेगी।"वीर मराठाज इस लीग में अपने अभियान का आगाज बुधवार को करेगी। उसका सामना 10 जनवरी को पिछले सीजन में दूसरे स्थान पर रहने वाली हरियाणा हैमर्स टीम से होगा।