5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा मानसा में 2000 करोड़ रूपये की लागत से 16000 किमी विशाल लिंक रोड रिपेयर प्रोजैक्ट की शुरूआत

5 Dariya News

मानसा 07-Jan-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को अपनी फसलें राज्य की विभिन्न मंडियों तक बिना परेशानी और निर्विघ्र लेजाने के लिए प्रबंध उपलब्ध करवाने हेतू आज मानसा में 2000 करोड़ रूपये की लागत वाले एक विशाल विकास प्रौजेक्ट की शुरूआत की जिसके अंतर्गत राज्य भर में 16000 किमी विशाल लिंक संड़कों की रिपेयर की जायेगी।आज यहां इस संबंधी जनाकरी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मु यमंत्री द्वारा इस ग्रामीण सड़क विकास परियोजना की औपचारिक शुरूआत कृषि ऋण राहत योजना के पहले चरण संबंधी हुए एक राज्य स्तरीय समागम के दौरान की गई।इस विशाल परियोजना का कार्यान्वन पंजाब मंडी बोर्ड द्वार किया जाएगा तथा 31 मार्च 2019 तक इस परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्य की समस्त ग्रामीण सड़कों के मुर मत वाले इस संपूर्ण परियोजना की निगरानी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह द्वारा इस परियोजना को समय पर पूर्ण करने को सुनिश्चित करते हुए नियमित और निजी तौर पर की जाएगी। वर्तमान समय राज्य भर में कुल 61,436 किमी की ग्रामीण लिंक सड़कों का जाल बिछा हुआ है जिनमें से 22,869 किमी लिंक सड़कों की मुर मत होना अभी शेष है। इनमें से 16000 किमी लिंक सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिसको तुरंत मुर मत की जरूरत है और 2018-19 के दौरान इस सड़कीय परियोजना के अंतर्गत इन लिंक सड़कों की मुर मत की जायेगी।