5 Dariya News

तिब्बत में गायक व 2 अन्य को जेल

5 दरिया न्यूज

धर्मशाला (आईएएनएस) 23-Dec-2013

तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र स्थित नागचू प्रांत के दीरू काउंटी में कथित रूप से चीनी नागरिकों के बीच फूट डालने का प्रयास करने के आरोप में चीनी अधिकारियों ने एक गायक सहित तीन तिब्बतियों को जेल भेज दिया। यहां की एक मानवाधिकार संस्था ने यह जानकारी सोमवार को दी। टिबेटन सेंटर फॉर ह्युमन राइट्स एंड डेमोक्रेसी (टीसीएचआरडी) ने एक बयान में बताया कि तिब्बती गायक त्रिनले त्सेकर (22) को नौ साल के लिए जेल में भेज दिया गया है। दो अन्य तिब्बती चोएक्याप और त्सेल्हा को क्रमश: 13 और तीन साल की सजा सुनाई गई है। इन तीनों को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। यहां के निर्वासित तिब्बतियों का कहना है कि चीनी सरकार ने तिब्बती भाषा और संस्कृति को नष्ट करने की नीति के तहत हाल ही में कलाकारों और बुद्धिजीवियों पर कार्रवाई शुरू की है। इनका कहना है कि चीनी अधिकारियों ने आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की प्रशस्ति में गाए जाने वाले गीतों तथा उनके विचारों के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि चीनी साम्यवादी शासन के विरुद्ध आंदोलन के विफल हो जाने के बाद दलाई लामा वर्ष 1959 में तिब्बत से पलायन कर गए थे। लगभग 140,000 तिब्बती निर्वासित जीवन जी रहे हैं। इनमें से 100,000 से अधिक तिब्बती भारत के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं। 60 लाख से अधिक तिब्बती अब भी तिब्बत में रह रहे हैं।