5 Dariya News

परमाणु बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है : किम जोंग उन

5 Dariya News

सियोल 01-Jan-2018

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सोमवार को नववर्ष पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरिया ने परमाणु हथियार बना लिया है और इसका उपयोग करने वाला बटन 'हमेशा' उनके डेस्क पर तैयार रहता है। उत्तर कोरिया के राजकीय चैनल द्वारा प्रसारित एक टेलीविजन संदेश में किम ने कहा, "हमने अपने देश के आणविक शक्ति के लक्ष्य को 2017 में प्राप्त कर लिया। इसका बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है। यह सच्चाई है न कि धमकी।"उन्होंने युद्ध संबंधी गतिविधियों के दौरान परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए परमाणु हथियार व बैलिस्टिक मिसाइल का उत्पादन बढ़ाने की आवश्कता बताई।कोरियाई समाचार एजेंसी 'योनहैप' ने किम के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने व्यापक पैमाने पर परमाणु हथियारों बैलेस्टिक मिसाइलों का उत्पादन करने की जरूरत पर बल दिया।किम ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खतरों से निपटने के लिए परमाणु शक्ति विकसित की है।किम ने वाशिंगटन और सियोल से संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास को भी बंद करने की मांग की है। उन्होंने इसे उत्तर कोरिया पर आक्रमण करने की कोशिश के रूप में बताया है।किम जोंग-उन ने आगे कहा कि उत्तर और दक्षिण कोरिया को अपने रिश्तों में सुधार करना चाहिए।