5 Dariya News

ईरान में संभावित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अलर्ट है अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

वाशिंगटन 01-Jan-2018

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार किसी भी ऐसे मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अलर्ट पर है, जो ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में देखने को मिल सकता है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया, "ईरान में बड़ा विरोध प्रदर्शन..लोग आखिरकार समझदार बन रहे हैं कि कैसे उनका पैसा व धन चोरी हो रहा है और आंतकवाद पर उड़ाया जा रहा है। ऐसा मालूम पड़ता है कि वे अब यह सब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।"उन्होंने कहा, "मानव अधिकार उल्लंघन को लेकर अमेरिका करीबी नजर बनाए हुए है।"हसन रूहानी सरकार की आर्थिक नीति और भ्रष्टाचार को लेकर हजारों लोग गुरुवार (28 दिसम्बर) से ईरान के विभिन्न शहरों में सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रंप ने शनिवार को चेतावनी दी कि ईरान में जो कुछ भी हो रहा है, दुनिया उसे देख रही है। उन्होंने कहा 'दमनकारी शासन हमेशा नहीं बना रह सकता और वद दिन आएगा जब ईरान के लोगों के पास विकल्प होगा।'ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि ईरान में विरोध प्रदर्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि वहां के नागरिक सरकार के भ्रष्टाचार से ऊब चुके हैं और राष्ट्र का धन विदेशों में आतंकवाद को वित्तीय मदद देने पर उड़ाया जा रहा है। ईरानी सरकार ने शनिवार को अपने नागरिकों से अनाधिकृत विरोध प्रदर्शन में नहीं भाग लेने के लिए कहा, जो कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है और जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है।