5 Dariya News

काजल बनी मिस हमीरपुर

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 31-Dec-2017

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की 19 वर्षीय छात्रा काजल शर्मा यहां आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस हमीरपुर चुनीं गई। काजल शर्मा जहां एक ओर मॉडलिंग का शौक रखती हैं, वहीं वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की छात्रा सरगम प्रथम उप विजेता और नेहा द्वितीय उप विजेता रहीं। इस अवसर पर आयोजित मिसेज हमीरपुर प्रतियोगिता का खिताब श्रीमति महक सिंह के नाम रहा, जबकि मानिका शर्मा और मोनिका प्रथम व द्वितीय उप विजेत रहीं। मिडिया विजन एंड नेम व फेम कंपनियों के संयुक्त तत्वाधान में शहर के होअल ट्रिपल एच में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विशाल मिस्टर हमीरपुर चुने गए, जबकि साहिल प्रथम उप विजेता और अनुराग द्वितीय उपविजेता रहे। उल्लेखनीय है कि बेटियों को प्रतिभा निखारने के अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 27 युवतियों, 8 महिलाओं और 5 युवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंजाब के मश्हूर कलाकार जस्वाल भट्टी  के छोटे भाई अरविंद्र भट्टी ने माहौल को अपनी सहयोगी सलोनी के साथ महकाया तो निर्णायक मंडल में फैशन मॉडल प्रियंका वर्मा, फैशन डिजाईनर पूनम पटियाल और फैशन डिजाईनर पूजा गिरी ने विजेताओं का चुनाव किया।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर आरती ब्यूटिफुल आईज, दीपिका मिस टेलेंटड, आशिमा, ब्युटीफुल हेयर, श्वेता मिस गार्जियस, दिशा मिस कैटवाक चुनी गई, जबकि मिसेत वर्ग में पूजा ब्युटिफुल आईज, कल्पना मिसेज ग्लैमरस, बिंदु राजपूत ब्युटिफल हेयर और रीना को ब्युटिफुल स्माईल के खिताबों से नवाजा गया।