5 Dariya News

अनिल कुमार शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की

5 Dariya News

शिमला 27-Dec-2017

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवानी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उप मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में आजऐतिहासिक रिज मैदान पर अनिल कुमार शर्मा को प्रदेश के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार व प्रो. प्रेम कुमार धूमल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति, सभी सांसद व विधायक भी उपस्थित थे। 

अनिल कुमार शर्मा का संक्षिप्त जीवन परिचय

सपुत्र पण्डित सुख राम (पूर्व मंत्रीः) 30 जून, 1956 को सुल्तानपुर, जिला कुल्लू में जन्म, बी.एस.सी. (डेरी टेक्नोलॉजी) शिमला, चण्डीगढ़ तथा ए.ए.आई. इलाहाबाद से शिक्षा प्राप्त, श्रीमती सुनीता शर्मा से विवाह, दो पुत्र; व्यावसायी एवं बागवान।

नवम्बर 1993 में राज्य विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए; राज्य मंत्री, युवा सेवाएं, खेल तथा वन, 1993-96 । 

सदस्य, राज्य सभा, 1998-2004 । इस दौरान सदन की रेलवे तथा खाद्य आपूर्ति एवं लोक वितरण समितियों और संचार मंत्रालय तथा संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय से सम्बन्धित कन्सलटेटिव समितियों के सदस्य रहे।

दिसम्बर 2007 में प्रदेश विधान सभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए। वर्ष 2012 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य बने तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रहे।

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन-2017 में मण्डी से भाजपा टिकट पर निर्वाचित हुए। 

विनोद एचं मनोरंजनःअध्ययन, खेलकूद।

विशेष रूचिःकृषि/बागवानी, शिक्षा एवं युवा कार्य

विदेश यात्राःजापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, हॉगकॉग, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड, बैंकॉक, स्विटजरलैंड तथा इटली।

स्थाई पताः हाउस नम्बर 228/6, लोआर समखेतर, मण्डी शहर, जिला मण्डी।