5 Dariya News

अनाधिकारित कलोनियों नियमित करने के लिए कानून और नीति को अंतिम स्वरूप देने के लिए कैबिनेट सब- कमेटी का गठन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Dec-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने अनाधिकारित कलोनियों को नियमित करने के लिए कानून और नीति को अंतिम रूप देने संबंधी पांच सदस्यीय कैबिनेट सब -कमेटी का गठन किया है जिससे इन इलाकों के निवासियों को प्राथमिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।यह सब -कमेटी स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा के नेतृत्व में कार्य करेगी जिस में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, स्थानीय निकाये मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा सदस्य होंगे। कमेटी अपनी रिपोर्ट 30 दिनों में पेश करेगी। यह सब -कमेटी संबंधी कानून और नीति को अंतिम रूप देने के अलावा अनाधिकारित रिहायशी कलोनियों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत नियमित करने के लिए सहमति (कम्पोजीशन) फीस के रेट तय करेगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रस्तावित कानून अनुसार ग़ैर -योजनाबद्ध क्षेत्रों को योजनाबद्ध ढांचो में लगाया जायेगा जिससे इन कलोनियों के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।