5 Dariya News

संपत्तियों के मुद्रीकरण से आरकॉम का कर्ज काफी घटा : अनिल अंबानी

5 Dariya News

मुंबई 26-Dec-2017

रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के कर्ज का पूरा समाधान हासिल कर लिया है और आरकॉम 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज घटकर 6,000 करोड़ रुपये हो गया है। अंबानी ने संवाददाताओं से कहा, "हमने रिलायंस कम्युनिकेशन को मौजूदा कर्ज से बाहर निकालने का हल पा लिया है। स्पष्ट रूप से यह किसी समूह के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। आरकॉम का कर्ज 25,000 करोड़ रुपये से कम हो जाएगा, उधारदाताओं का कर्ज चुकाने की मुद्रीकरण प्रक्रिया जनवरी-मार्च 2018 त चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।"उन्होंने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन का कर्ज अक्टूबर 2017 में करीब 45,000 करोड़ रुपये था। आरकॉम के शेयर ने इस घोषणा पर तेजी से बढ़त दर्ज की और 30 फीसदी की ऊंचाई के साथ 21.33 रुपये पर बंद हुए।अंबानी ने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन व्यापारिक कंपनी है। कंपनी ने संपत्ति के मुद्रीकरण व रीयल एस्टेट को बेचकर इस कर्ज को पूरा किया है।उन्होंने कहा कि नई कंपनी पर 6,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।अंबानी ने कहा, "कर्ज का इक्विटी में रूपांतरण नहीं होगा।"