5 Dariya News

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया शहीद उधम सिंह को याद

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया शहीद उधम सिंह को याद

5 Dariya News

अम्बाला 26-Dec-2017

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने के नेतृत्व में आज शहीद उधम सिंह के 119वें जन्मदिन पर उन्हें याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह की निशानियों को केंद्र सरकार लंदन से लाकर पंजाब स्थित ऊधम सिंह के गांव सुनाम में म्यूजियम बनाकर रखा जाए । शांडिल्य के मुताबिक ऊधम सिंह की कुछ अहम निशानियां आज भी लंदन के स्कॉटलैंड यार्ड स्थित एशियन म्यूजियम में रखी हुई हैं l इनमें उनकी रिवाल्वर, कोट-पैंट, टोपी और उनके द्वारा लिखे कई पत्र शामिल हैं।  इन तमाम निशानियों को केंद्र सरकार लंदन से लेकर सुनाम में ऊधम सिंह के गांव सुनाम में म्यूजियम बनाकर रखे। शहीदों की कुर्बानियों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। म्यूजियम निर्माण कराने में अगर सरकार एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया से कोई मदद मांगेगी तो फ्रंट हमेशा शहीदों के लिए सरकार के साथ खड़ा रहेंगे।  एटीएफआई के सदस्यों ने आज 2 मिनट का मौन रख शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी । वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की नई करंसी पर महात्मा गांधी के साथ उधम सिंह,भगत सिंह,आज़ाद के चित्र भी नोटों पर लगाईं जाए। इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,संजीव विक्टर,जसमीत जस्सी,लखविन्द्र सिंह साधापुर,अशोक अग्रवाल,केसर सिंह,अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद थे ।