5 Dariya News

अफगानिस्तान : पुलिस स्टेशन पर हमले में 8 की मौत

5 Dariya News

कांधार 22-Dec-2017

अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में शुक्रवार को एक जिला पुलिस स्टेशन पर तालिबान के आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह हमला सुबह के करीब 4.30 बजे हुआ जब तालिबान का आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से भरे एक अपहृत सैन्य वाहन के साथ मयवंड जिला पुलिस स्टेशन में घुस गया।अधिकारी ने कहा कि हमले में सात पुलिसकर्मी और एक आत्मघाती हमलावर की जान गई। हमले में आठ पुलिसकर्मी भी घायल हुए।उन्होंने कहा, "पुलिस स्टेशन के सामने के दरवाजे की रखवाली कर रहे पुलिकर्मियों ने हमलावरों पर गोली चलाई लेकिन वह चलती हुई गाड़ी को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए।"अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने स्टेशन के दूसरे द्वार पर वाहन में विस्फोट कर दिया, जहां एक अफगान स्थानीय पुलिस (एएलपी) कमांड और नियंत्रण पोस्ट भी स्थित था। बड़े पैमाने पर विस्फोट होने के कारण एएलपी इमारत नष्ट हो गई और कई जानें गईं।प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।काबुल के 450 किलोमीटर दक्षिण में स्थित कंधार शहर के पश्चिमी जिले में हुए इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।