5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल दून इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा का उजागर करने के लिए कराए गए स्पीच मुकाबले

विद्यार्थियों ने विभिन्न चीजों संबंधी अपनी सोच अनुसार दी अलग जानकारी, एक आत्म विश्वासी बच्चा बड़ा होकर समाज की तरक्की में योगदान दे सकता है: डायरैक्टर केसर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 20-Dec-2017

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर ७० में छोटे-छोटे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने व उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से शो एवं टैल एक्टिविटी नामक रोचक मुकाबले कराए गए। इस दौरान बच्चों के सामने विभिन्न चीजें रखकर उन बारे जानकारी देने के लिए कहा गया। इसकी सबसे मजेदार बात यह रही कि इस एक्टिविटी के लिए इन बच्चों को पहले कोई तैयारी नहीं कराई गई थी। इस दौरान जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी समझ व आत्म विश्वास से स्टेज पर खड़े होकर बहुत रोचक जवाब दिए। कई बच्चों ने तो अपनी मासूम जुबान से उन चीजों के जवाब इतने रोचक दिए कि माहौल हास्यप्रद हो गय परंतु फिर भी छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपनी सोच से दी यह जानकारी बेहद अच्छे ढंग से दी गई।इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर जे.एस.केसर ने बताया कि छोटे बच्चे अपने आस पास से बहुत जल्दी सीखते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आस पास की रोजाना जीवन की चीजों की जानकारी शेयर करने के माध्यम से बच्चों में आत्म विश्वास भरने के लिए यह मुकाबले कराए गए। उन्होंने बताया कि इस तरह के मुकाबलों का आयोजन बच्चे शर्माना छोड़कर बिना किसी डर के आम जनता के सामने स्टेज पर बोलने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को डायरैक्टर केसर ने इनाम वितरित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।