5 Dariya News

रतन गु्रप में फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम द्वारा विद्यार्थियों को बताए प्राथमिक सहायता के तरीके

प्राथमिक सहायता हज़ारों जानें बचानेे के लिए सहायत: चेयरमैन अग्रवाल मोहाली

5 Dariya News

मोहाली 20-Dec-2017

रतन गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस में फोर्टिस  अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक सहायता केतरीके बताए गए । विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए फोर्टिस  अस्पताल के डाक्टरो ने जख्मी व्यक्ति,सांप या मधुमक्खी के डसने पर इलाज,आखों में किसी तरह क ी चोट या कुल चले जाने आदि जैसे अहम मुद्यो पर बहुमुल्य जानकारी दी ।इस अवसरपर रतन गु्रप के चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे जागरूक करते हुए कहा कि प्राथमिक  चिकित्सा से ना सिर्फ जख्मी व्यक्ति की मदद की जा सकती है बल्कि उसकी किमती जान भी बचाई जा सकती है । चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने आगे कहा कि प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी हर व्यक्ति के लिए जानकारी होना सरकार द्वारा आवश्यक करना जरूरी है क्योंकि अगर हर इंसान प्राथमिक चिकित्सा के बारे में अवगत होगातो रोज़ाना सड़क हादसों में ही मरने वाले हज़ारों लोगो की किमती जानें प्राथमिक चिकित्सा से बचाई जा सके गीं ।विद्यार्थियों ने पूरे शोक से प्राथमिक चिकित्सा केबारे में जानकारी ली और किसी भी मुश्किल की हालत में जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का प्रण लिया । इस मौके मैनेजमेंट द्वारा फोर्टिस  अस्पताल के डाक्टरो की टीम को सम्मानित किया गया ।