5 Dariya News

चंद्र प्रकाश गंगा ने जेकेआई के निदेश कमंडल की 154वीं बैठक की अध्यक्षता की

हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, अन्य क्षमता वाले स्थलों पर जेकेआई शोरूम स्थापित करने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 18-Dec-2017

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा की अध्यक्षता में आज जम्मू व कश्मीर उद्योग लिमिटेड के निदेशकमंडल की 154वीं बैठक आयोजित की गई।उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी, जेकेआई के उपचेयरमैन गुलजार अहमद डार, योजना विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार, जेकेआई के प्रबंध निदेशक जाविद इकबाल, बोर्ड सदस्यों के अतिरिक्त योजना एवं वित्त विभागों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।निदेशकमंडल ने निगम की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की और जेकेआई द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं की जानकारी भी ली। बोर्ड ने विभिन्न परियोजनाओं, जिनमें जम्मू में सिल्क फैक्टरी की स्थापना, सोलिना श्रीनगर में कश्मीर फिलेचर और स्पिनिंग प्लांट को पुनः शुरू करना, जम्मू में नईं फिलेचर इकाई की स्थापना शामिल हैं, के कार्यान्वयन के लिए अपनी मंजूरी दी। 

बोर्ड ने इसके अतिरिक्त पाम्पोर में सरकारी ज्वाईनरी मिल की तर्ज पर बड़ी ब्राहमणा जम्मू में ज्वाईनरी मिल की स्थापना/आधुनिकीकरण की स्वीकृति दी। मंत्री ने वर्ल्ड बैंक फंडिंग के अंतर्गत 35 करोड़ रु. की अनुमानित राशि के साथ बनाई गई  सिल्क फैक्टरी राजबाग और वुलन मिल बेमिना की बहाली की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने सम्बंधितों को इन चालू परियोजनाओं के आगामी वित्त वर्श के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। उत्पादों के स्थिर एवं प्रभावी विपणन हेतू मंत्री ने नये जम्मू हवाई अडडे, कटरा और बनिहाल रेलवे स्टेशनों के अतिरिक्त पर्यटकों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में षोरूम स्थापित करने के निर्देश दिये। बोर्ड ने 31 मार्च 2018 तक वित्त वर्श 2016-17 तक का संवैधानिक लेखा परीक्षण पूरा करने के निर्देश दिये। जेकेआई के एमडी ने निगम की उपलब्धियों पर रोशनी डालने के अतिरिक्त संगठन की बेहतर कार्यप्रणाली के लिए कुछ मुद्दों को उठाया।