5 Dariya News

एलसीईटी के डा प्रतीक कालिया ने फ्रंास में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत की अगुवाई की

संचार साधनों में आए बदलावों पर किए पेपर पेश

5 Dariya News

लुधियाना 17-Dec-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां के टे्रनिंग व प्लेसमेंट हेड डा प्रतीक कालिया ने पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी द्वारा फ्रांस में हुई अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेकर भारत की अगुवाई की। फ्रांस के शहर रूबिक्स में हुई कांफ्रेंस में डा प्रतीक कालिया ने डा नोरचेन बेन, डा सोना टेबसी व डा फेतन मलेक के साथ संचार साधनों में आए बदलावों बारे अपने विचार व्यक्त किए। डा कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इंटरनेट ने दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है और सोशल मीडिया से लोग आज विश्व स्तर पर एक दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं। इस तरह संचार साधनों में आए क्रांतिकारी बदलावों के चलते पूरा विश्व एक गांव बन चुका है।इस अवसर पर एलसीईटके चेयरमैन विजय गुप्ता ने डा कालिया को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए बताया कि कैंपस में पढ़ाने वाले अध्यापकों को हर तरह से अप टू डेट रखने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता को बढ़ाने का पूरा अवसर दिया जाता है। जिससे वे रोजाना विश्व स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों से अप टू डेट होते हुए छात्रों को भी अप टू डेट रख सकें।