5 Dariya News

शेमरॉक स्कूल में इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भवान विद्यालय का अनवेशा, माउंट कॉर्मल की ओमिसा और सॉपिन स्कूल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 18-Dec-2017

शेमरॉक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-69 ने एक इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जहां ट्राईसिटी के कई प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। छात्रों को 4 से 5 और 5 से 6 वर्ष की श्रेणी के आधार पर दो श्रेणियों में बांटा गया था जिसका विषय 'अंडर का सी था। स्कूल के चेयरमैन ए.एस.बाजवा इस समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर नन्हें मुन्न्हें बच्चों का प्रदर्शन सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। हालांकि पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता बहुत कठिन थी लेकिन फिर भी बच्चों ने दिए गए विचारों पर कई प्रेरणादायक ड्राइंग व पेंटिंग बनाई और जज को आकर्षित करते हुए विजेता को चुनने के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इस मौके चेयरमैन बाजवा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों में बहुत अधिक एनेर्जी है, जोकि ऐसे मुश्किल पड़ाव पर भी एक चट्टान की तरह मजबूत है। उन्होंने कहा कि उनकी यह कोशिश बच्चों की एनेर्जी को सकारात्मक ढंग के साथ बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होती है। इंटर स्कूल मुकाबले में हिस्सा लेने वाले बच्चों का अन्य स्कूली बच्चों के साथ इसलिए कंपीटीशन करवाया गया ताकि उनके अंदर मुकाबला करने का जज्बा पैदा हो सके जोकि भविष्य में उन्हें सफल नागरिक बनाने के काम आएगा। 

4 वर्षीय श्रेणी में- भवान विद्यालय का अनवेशा, माउंट कॉर्मल की ओमिसा और सॉपिन स्कूल की नायशा को पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने पर ईनाम दिया गया। उसी तरह 5 वर्ष की श्रेणी- बी में सैके्रड सोल स्कूल की अक्षनूर कौर, पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल की रुद्रा दंगवाल, मानव मंगल स्कूल का सरगम शर्मा पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहा। डीएवी मॉडल स्कूल के वैभव को समृद्धि पुरस्कार दिया गया और श्रेणी-ए में सेक्रेड सोल स्कूल की परीनिता सिंह, डीएवी मॉडल स्कूल का सोहन सिंह और  स्मॉल वंडर स्कूल की मितिका कंबोज को भी समृद्धि पुरस्कार दिया गया। स्कूल के निदेशक शिक्षा एयर कॉमडेंट (सेवानिवृत्त) एस.के. शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों के विचार प्रक्रिया को विकसित करती हैं क्योंकि वे विचारों के आदान-प्रदान के माध्यम से नए, दिलचस्प और उपयोगी तथ्यों के बारे में सीखते हैं ।