5 Dariya News

स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों ने कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाई और विपक्ष के दुष्प्रचार को नकारा : कैप्टन अमरिंदर सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Dec-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने म्नगर निगम, नगर पंचायत एवं नगरपालिका चुनावों के परिणाम की प्रशंसा करते हुये इसको कांग्रेस की नीतियों पर मोहर और विपक्ष के दुष्प्रचार की क रारी हार बताया। मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों को विपक्ष के हथकंडों व दबाव में ना आकर मतदान करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने घटिया व उक्साहटपूर्ण व्यवहार से निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया। अकाली कार्यकत्र्ताओं द्वारा लोगों को अपने घर में रहने और वोट ना डालने को धमकाने की रिपोर्टो का हवाला देते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शिअद-भाजपा गठजोड़ को करारी हार का सामना करना पड़ा और गठजोड़ ने इन चुनावों को हथियाने के लिए सभी सीमाएं लांघ गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए खुलेआम धमकि यां देने, गुमराहपूर्ण  बयानबाज़ी और अफ़वाहें फैलाने से लेकर सभी हथकंडे अपनाए परन्तु उनकी ये चालें असफल सिद्ध हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने इन पार्टियों को उनके किये बुरे कार्याे की सज़ा दी है। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा वोट डालने का जिक्र करते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों ने एक बार फिर अपनी राजनैतिक पुष्टि का प्रदर्शन करते हुये अकाली-भाजपा गठजोड़ और आम आदमी पार्टी के नापाक इरादों का डट कर सामना किया इसलिए पार्टियों का सूबे के चुनाव दृश्य से पूरी तरह सफाया हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग अकालियों के 10 वर्ष के कारनामों को भूले नहीं है जिससे पहले तो लोगों ने विधानसभा चुनाव में अकालियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया और अब म्युनिसिपल मतदान में इनको करारी हार दी। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकालियों के संगत दर्शन प्रणाली की कठोर अलोचना की जिसने राज्य को विकास पथ से भटका दिया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में लोगों का अकालियों के विरूद्ध गुस्सा एक बार फिर फूटा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी का प्रश्न है, यह पार्टी पंजाब में आंधी की तरह आई थी परंतु इसका पूरी तरह आधार समाप्त हो गया है। लोगों के भारी समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में वोटरों द्वारा वोट डालना इस बात को सिद्ध करता है कि लोगों का कांग्रेस में अथाह विश्वास है और लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में रुकावट डालने वाले राजनैतिक गुंडों की धमकि यों की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि लोगों का बड़ी संख्या में वोट डालने आना इस बात को भी प्रमाणित करता है कि कांग्रेस सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सफलतापूर्वक कायम रखा है जो पार्टी की विचारधारा और उनकी पंजाब के लोगों से निजी प्रतिबद्धता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के वातावरण को कायम रखने की सरकार की कोशिशों को कमजोर करने के लिए विरोधियों के प्रयत्न यह दिखाते हैं कि वे प्रत्येक स्तर पर कांग्रेस से बार -बार हार का मुंह देखने का गुस्सा ज़ाहिर करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि म्यूंसिपल चुनाव जिनको राजनैतिक विशेषज्ञ और यहां तक कि मीडिया भी पार्टी के लिए परीक्षा की घड़ी बताते थे, में कांग्रेस की बड़ी जीत यह सिद्ध करती है कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है और राज्य के लोग सरकार की गत् 9 माह की प्राप्तियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।