5 Dariya News

खाना मस्ती और रोमांस का नया ठिकाना ‘क्रेजी टाउन’ अब चंडीगढ़ में

‘क्रेजी टाउन’ ‘ट्राई सिटी’ में इस तरह का पहला ज़ोन है

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Dec-2017

‘क्रेजी टाउन’ नाम का नया मस्ती और गेमिंग ज़ोन रविवार को चंडीगढ़ में खुला। ट्राई सिटी में इस तरह का पहला गेमिंग ज़ोन है। यह सेक्टर 7 में मौजूद है और इस में बच्चों,  बड़ों और माताओं के लिए बहुत सारी मस्ती और गेम्स करवाई जाती हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां सारा परिवार अपने रुझानों से बच सकता है।‘क्रेजी टाउन’ का उद्घाटन हरियाणा के ‘कृषि मंत्री’ ‘श्री ओम प्रकाश धनकर’ और भंगड़े के क्राउन प्रिंस पंजाबी गायक ‘जैज़ी बी’ और चंडीगढ़ के माई ऍफ़ एम् 94.3 की प्रशिद रेडियो जॉकी ‘आर. जे. मीनाक्षी’ ने किया।‘क्रेजी टाउन’ में बच्चों के लिए पूरे एक फ्लोर पर मोटर साइकिल से टविन मोटर साइकिल,कार,  खिलोने कैचर,  शूटिंग गेम्स और कई और खेल भी मौजूद हैं। सिर्फ बच्चे ही नहीं यहां पर बड़े भी जाकर दिमागी और रोमांचक खेलों का आनंद मान सकते हैं। ‘क्रेजी टाउन’ में एक पार्टी ज़ोन भी है यहां पर लोग अपने बच्चों का जन्म दिन भी मना सकते हैं। इसके इलावा यहां पर माताओं के किटी पार्टी का भी इंतज़ाम है। यहां पर एक रेस्टोरेंट है जिस में सारा खाना बच्चों की सेहत को धयान में रख कर परोसा जाता है। इन सब के बिना ‘क्रेजी टाउन’ की खासियत है ‘क्रेजी एस्केप’ यह एक असल ज़िन्दगी का अनुभव है यहां आपको अपने दोस्तों के साथ एक कमरे में बंद किया जाता है। इस कमरे में से निकलने के लिए आपको हर एक पदर पर एक पज़ल को हल कर के एक घंटे में बाहर निकलना पड़ता है। ‘क्रेजी एस्केप’ में 3  बहुत ही रोमांचक चुनौतियां,  ज़ोंबी एस्केप, चंडीगढ़ मेट्रो और दि एक्सॉर्सिस्ट दी जाती हैं। यहां एक ही जगह पर खाना,मस्ती और रोमांस भरपूर मिलता है। 

हरियाणा के कृषि मंत्री‘ श्री ओम प्रकाश धनकर’ ने कहा, "हम हमेशा बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं पर हम यह भी चाहते है कि बच्चे अपने बचपने को भी पूरा मान सके। मुझे लगता है कि ‘क्रेजी टाउन’ एक बहुत अच्छी जगह है यहां बच्चों की सुरक्षा की गरंटी के साथ उनकी मस्ती का भी धयान रखा जाता है”।‘क्रेजी टाउन’ की मालिक ‘शालिनी गोयल’ ने कहा, "मैं भी दो खूबसूरत बच्चों की माँ हूँ और मुझे पता है कि किस तरह की मस्ती और आनंद वह चाहते हैं। माँ होने के नाते मुझे यह कांसेप्ट समझने और लागू करने में बहुत ही आसानी हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि बच्चे ‘क्रेजी टाउन’ में सिर्फ मस्ती ही नहीं करेंगे पर हर वार कुछ नया सीखेंगे भी”।गायक ‘जैज़ी बी’ ने कहा, "एक पिता होने के नाते मैं भी यह कह सकता हूँ कि यहां बहुत सारी चीज़ें हैं जो बच्चे पसंद करेंगे। बच्चे यहां मजे कर सकते हैं, कुछ नया सीख सकते हैं और नए दोस्त भी बना सकते हैं। मुझे अपने बच्चों को यहां भेजने में बहुत ही ख़ुशी होगी”।माई ऍफ़ एम् 94 .3 की आर. जे. ‘मीनाक्षी’ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह जगह बच्चों और माताओं के लिए घूमने के लिए अच्छी जगह है। में शालिनी की आभारी हूँ इसे चंडीगढ़ में लाने के लिए”।